चम्बा पालिका बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

चम्बा पालिका बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
Please click to share News

पालिका क्षेत्रान्तर्गत सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

गोवंश को गौशालाओं व बंदरों को बंदर बाडों तक पहुंचाने की होगी व्यवस्था

टिहरी गढ़वाल 17 दिसम्बर। नगर पालिका परिषद चंबा की बोर्ड बैठक अध्यक्ष श्रीमती सुमना रमोला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए।  

पालिका बोर्ड  बैठक में अध्यक्ष सुमना रमोला, अधिशासी अधिकारी उपेन्द्र दत्त तिवारी, सहायक लेखाकार जगदीश प्रसाद सकलानी, वरिष्ठ लिपिक, कृष्ण प्रसाद सेमवाल, समस्त वार्ड सभासद गण रघुवीर सिंह रावत, विजयलक्ष्मी चौहान, विकास बहुगुणा, गौरव नेगी, विक्रम चौहान, शक्ति प्रसाद जोशी, मनोरमा नकोटी, प्रशान्त उनियाल, अंकित सज्वाण, सफाई निरीक्षक राजवीर सिंह पंवार आदि उपस्थित रहे।

बोर्ड द्वारा सर्वप्रथम पालिका के पूर्व कर्मचारी श्री प्रेम के निधन पर शोक व्यक्त किया  गया एवं 102 मिनट का मौन धारण किया गया।

बोर्ड बैठक में नगर क्षेत्रान्तर्गत ओपन जिम / पार्क का निर्माण कार्य करने, मुख्य मार्गों आदि में जालियों का निर्माण कार्य, तथा विद्युत सौंदर्यीकरण हेतु फैन्सी लाईट क्रय कर फिक्सिंग आदि कार्य हेतु डी०पी०आर शासन को प्रेषित करने, वाडों में पार्क बैंचों की स्थापना एवं स्थलीय विकास कार्य करने पालिका के मोकरी ट्रेंचिंग ग्राउंड में सफाई व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु बोर्ड सदस्यों का भ्रमण कराने , पालिका के विभिन्न क्षेत्रान्तर्गत अवस्थापना योजनाओं के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों की डी.पी.आर बनाये जाने हेतु कंसलटेंट हायर करने, गजा मार्ग / कॉलेज मार्ग की मरम्मत एवं निर्माण कार्य करने, पालिका क्षेत्रान्तर्गत सी०सी० टी०वी० लगाये जाने, पालिका द्वारा नगर क्षेत्र में बंदरों एवं घुमंतू गोवंश को पकड़कर वन विभाग से समन्वय कर बंदरों को बंदर बाड़े तथा गोवंश को गौशालाओं में भेजने की कार्रवाई करने तथा पालिका के समस्त वार्डों में विकास कार्य किए जाने सम्बंधित प्रस्ताव पारित किए गए।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories