महाविद्यालय पाबौ में भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन

महाविद्यालय पाबौ में भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन
Please click to share News


पौड़ी 28 दिसम्बर। राजकीय महाविद्यालय पाबौ पौड़ी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ सत्य प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में वाणिज्य विभाग द्वारा विभागीय परिषद कार्यक्रम के तहत भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया । प्राचार्य ने संबोधन में उपभोक्ताओं के अधिकार संबंधी तथा वस्तु एवं सेवा कर संबंधित व्याख्यान प्रस्तुत किया।

डॉ मुकेश शाह सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र द्वारा वस्तु एवं सेवा कर पर विस्तृत जानकारी दी। डॉ गणेश चंद्र विभागाध्यक्ष वाणिज्य विभाग द्वारा उपभोक्ता फार्म पर विस्तार से चर्चा की। डॉ जयप्रकाश पवार सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग ने उपभोक्ता के अधिकार पर विस्तार से चर्चा की ।

आज के दिन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के बीकॉम प्रथम सेमेस्टर ,बीकॉम द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया गया ।

आज इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के सदस्यों के रूप में डॉ तनुजा रावत सहायक प्राध्यापिका समाजशास्त्र विभाग , डॉ मुकेश शाह सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र विभाग, डॉ सौरभ सिंह सहायक प्राध्यापक शिक्षाशास्त्र विभाग ,डॉ सुनीता चौहान सहायक प्राध्यापिका राजनीतिक विज्ञान विभाग ,डॉ कैलाश चंद्र भट्ट संस्कृत विभाग ,डॉ सरिता हिंदी विभाग तथा डॉ अनिल शाह इतिहास विभाग ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर उमेश प्रसाद बीकॉम प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर सानिया बीकॉम द्वितीय वर्ष तथा ममता प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

दूसरी पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सानिया बीकॉम द्वितीय वर्ष ,उमेश बीकॉम प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कंचन बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज के इस कार्यक्रम में समस्त कर्मचारी गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।


Please click to share News
Govind Pundir

Govind Pundir

Related News Stories