राज्य आमंत्रण वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल कल

राज्य आमंत्रण वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल कल
Please click to share News


चमोली 17 जनवरी,2023। स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में बालिका ओपन वर्ग की राज्य आमंत्रण वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, द्वितीय दिवस के मैचों का शुभारम्भ हेम पुजारी महासचिव उत्तराखण्ड वालीबॉल संघ द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता के आज खेले गये प्रथम मैच में कोटद्वार ने उधमसिंह नगर को, द्वितीय मैच में पौड़ी ने रानीखेत, तृतीय मैच में सिटी क्लब ऋषिकेश ने उत्तरकाशी को, चतुर्थ मैच में कोटद्वार ने टिहरी को, पांचवे मैच में चमोली जूनियर ने चम्पावत को, छठे मैच में सिटी क्लब ऋषिकेश ने काशीपुर को पराजित कर अगले चरण में प्रवेश किया।
लीग आधार पर आयोजित प्रतियोगिता में अंको के आधार पर पूल ए में चमोली (सीनियर) पूल बी में सिटी क्लब ऋषिकेश पूल सी में कोटद्वार पूल डी में चमोली (जूनियर) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  
प्रतियोगिता का सेमीफाइनल एवं फाइनल तथा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण दिनांक 18 जनवरी  को सम्पन्न किया जायेगा।


Please click to share News
Garhninad Desk

Garhninad Desk

Related News Stories