बैंकिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने की दी जानकारी

बैंकिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाने की दी जानकारी
Please click to share News

पौड़ी 3 जनवरी। राजकीय महाविद्यालय, मजरा महादेव में आज भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तत्त्वाधान में राष्ट्रीय गंगा स्वच्छ मिशन एवं राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे,देहरादून के कार्यक्रम नमामि गंगे और अर्थ गंगा के अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून के सहयोग से अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। उत्तराखंड जिला सहकारी बैंक, त्रिपालीसैंण द्वारा बैंकिंग क्षेत्र में कैसे कैरियर बनाया जा सकता है इस विषय में जानकारी दी गई।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर के. सी. दुदपुड़ी ने कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

जिला सहकारी बैंक, त्रिपालीसैंण के शाखा प्रबंधक राहुल नेगी (मुख्य वक्ता ) ने बताया कि किस प्रकार से बैंकिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाया जा सकता है। और उन्होंने बताया कि बैंक की परीक्षाएं किस प्रकार से आयोजित की जाती है,तथा उसकी तैयारी किस प्रकार से करनी चाहिए। साथ ही, उन्होंने छात्र-छात्राओं बैंकिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की सलाह भी दी । कार्यक्रम में मंच का संचालन नमामि गंगे के नोडल अधिकारी आदित्य शर्मा ने किया ।

महाविद्यालय के प्राध्यापक सुरेश चंद्रा, इंद्रपाल सिंह रावत डॉ. दीपक कुमार और डॉ. चंद्र बल्लभ नैनवाल के साथ-साथ महाविद्यालय के शिक्षणेतर कर्मचारी उदयराम, विक्रम सिंह रावत, मनोज रावत, धर्म सिंह, वीरेंद्र सिंह ने सहयोग प्रदान किया ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories