समान नागरिक संहिता विशेषज्ञ समिति के सदस्यों ने आम नागरिकों के साथ कि चर्चा

समान नागरिक संहिता विशेषज्ञ समिति के सदस्यों ने आम नागरिकों के साथ कि चर्चा
Please click to share News

चमोली 02 अक्टूबर,2022। राज्य स्तरीय समान नागरिक संहिता विशेषज्ञ समिति के सदस्यों ने समान नागरिक संहिता के प्रस्तावित प्रारूप को लेकर रविवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर में आम नागरिकों के साथ परिचर्चा की और उनके सुझावा लिए। परिचर्चा के दौरान बडी संख्या में मौजूद प्रबुद्वजनों, गणमान्य नागरिकों, महिलाओं, शिक्षकों, महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने समिति को अपने-अपने सुझाव दिए।

समिति के सदस्य शत्रुघन सिंह, डा.सुरेखा डंगवाल, डा.मनु गौड ने बताया कि समिति राज्य के सुदूरवर्ती क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को समान नागरिक संहिता की जानकारी दे रही है और सभी के सुझाव प्राप्त कर रही है। इसकी शुरूआत चमोली जनपद के सीमांत गांव माणा से की गई है। समिति पूरे राज्य में भ्रमण कर आम लोगों से विशेषतौर पर महिलाओं और युवाओं से परिचर्चा करते हुए विवाह, संरक्षण, तलाक, गोद लेना, संपत्ति का अधिकार आदि विषयों पर सभी के विचार और सुझाव एकत्रित कर रही है। ताकि सभी की अनुकूलता के हिसाब से समान कानून तैयार हो और आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिले। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति वेबपोटर्ल- ucc.uk.gov.in,  ईमेल-  official-ucc@uk.gov.in     और डाक पता- ‘कार्यालय विशेषज्ञ समिति, समान नागरिक संहिता, राज्य अतिथि गृह, निकट राजभवन, देहरादून-248001’ पर भी अपने सुझाव दे सकते है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories