विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर अयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम

विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर अयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम
Please click to share News

चमोली 4 फरवरी। स्वास्थ्य विभाग चमोली द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर कैंसर रोग के लक्षण, रोकथाम, उपचार के बारे में जानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज (सी.डि.)/सचिव सिमरनजीत कौर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एमएस खाती ने कहा कि कैंसर एक गंभीर बीमारी है, जो समय पर इलाज न मिलने के कारण जानलेवा हो सकती है। वर्तमान में यह रोग गंभीर समस्या बन चुकी है। ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए कैंसर दिवस मनाया जाता है। बताया कि विश्व कैंसर दिवस पर जिले के सभी 85 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में जन जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ अमित जैन ने जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से आए नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवकों को कैंसर के कारणों, उपचार, बचाव एवं रोगी की देखभाल के बारे में जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य शिक्षा संचार समन्वयक उदय सिंह रावत ने बताया कि इस वर्ष कैंसर दिवस की थीम क्लोज द केयर गैप है। जोकि इस संपूर्ण दुनिया में कैंसर पीड़ित नागरिकों को इस जंग से लड़ने हेतु समान सुविधाएं एवं चिकित्सा सहायता प्रदान करने पर केंद्रित है। उन्होंने स्वयं सेवकों से दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक करने के बात कही। कार्यक्रम के दौरान अरविंद राणा, कमल सिंह, डॉ विनीत थपलियाल, शिवम जोशी, आलोक परमार, एसएस फर्स्वाण, संजय बर्तवाल, सभी ब्लॉकों से नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

विश्व कैंसर दिवस पर शारदा सुमन चिल्ड्रंस अकैडमी स्कूल में कैंसर विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें हिमेश फरस्वान प्रथम, राहुल पुरोहित द्वितीय, कृतिका पुरोहित तृतीय स्थान प्राप्त किया। 


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories