G-20 के बारे में जागरूकता हेतु महाविद्यालय के सभी विभागों ने आयोजित किए कार्यक्रम

G-20 के बारे में जागरूकता हेतु महाविद्यालय के सभी विभागों ने आयोजित किए कार्यक्रम
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 25 मार्च 2023। उच्च शिक्षा निदेशालय के आदेश प्राप्ति के उपरांत महाविद्यालय पोखरी क्वीली की प्राचार्य डॉ0 शशिबाला वर्मा द्वारा उत्तराखंड प्रदेश में प्रस्तावित G-20 के बारे में जागरूकता हेतु महाविद्यालय के सभी विभागों के प्राध्यापकों को निर्धारित 10 बिंदुओं पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए गए ।

प्राप्त निर्देशो केअनुपालन में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित बिंदुओं पर विभिन्न तिथियों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है।

राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 20.03.2023 को डॉ0 मुकेश प्रसाद सेमवाल प्राध्यापक राजनीति विज्ञान द्वारा पर्यटन का उत्तराखंड की आर्थकि स्थिति पर प्रभाव पर संगोष्ठी आयोजित की गई।

अंग्रेजी विभाग दिनांक 20.03.2023 डॉ0 वंदना सेमवाल प्राध्यापिका अंग्रेजी द्वारा भारत मे स्वास्थ्य सुविधाएं एवं चुनौतियो शीर्षक पर जानकारी देते हुए निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

हिन्दी विभाग दिनांक 21.03.2023 डॉ0 राम भरोसे प्राध्यापक हिन्दी द्वारा रा0से0यो0 के बिसेष शिवर में स्वयंसेवको के मध्य G-20 के बिंदुओं पर पोस्टर प्रतियोगिता,समाज पर नशा का दुष्प्रभाव, तथा पर्यावरण प्रदूषण सम्बन्धी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
डॉ0 राम भरोसे द्वारा 22.03.2023 को शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से नशा मुक्ति,पॉलीथिन के प्रयोग के दुष्प्रभाव व निस्तारण सम्बन्धी कार्यक्रम किया गया।

संस्कृत विभाग दिनांक 23.03.2023 डॉ0 विबेकानन्द भट्ट प्राध्यापक संस्कृत द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी मेंऑनलाइन शिक्षा का डिजिटल ट्रासफॉमेंशन पर भाषण प्रतियोगिता कराई गयी।

भूगोल विभाग दिनाक 23.03.2023 प्राध्यापिका भूगोल डॉ0 सुमिता पंवार द्वारा जी-20 सम्मेलन के प्रति जागरूकता हेतुजलवायु परिवर्तन के विभिन्नआयाम विषय पर भाषण तथा निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।

अर्थशास्त्र विभाग दिनाक 24.03.2023 प्राध्यापिका अर्थशास्त्र श्रीमती सरिता देवी द्वारा G20 सम्मेलन के प्रति जागरूकता हेतु वैश्विकअर्थव्यवस्था पर भारत का प्रभाव एक वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।

महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा उत्तराखंड प्रदेश में प्रस्तावित G-20 के बारे में जागरूकता हेतु छात्र-छात्राओं के मध्य संगोष्ठी, प्रतियोगिता करवाने के प्रति महाविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष/प्रभारियो का हार्दिक धन्यबाद किया और प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर के पुरस्कृत करने की बात कही।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories