‘वोटिंग पॉइंट खोलो, रोजगार दो’ की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन 

‘वोटिंग पॉइंट खोलो, रोजगार दो’ की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन 
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 18 अप्रैल 2023।  उत्तरायणी भागीरथी विकास समिति व जनप्रतिनिधियों ने टिहरी झील के अंतर्गत डोबरा, मदन नेगी- टिपरी, पिपलडाली, असेना, सेंदुल, कोटेश्वर झील इत्यादि जगहों पर नये वोटिंग प्वाइंट खोलने को लेकर जिला कार्यालय प्रांगण में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।

समिति के अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों, युवाओं के द्वारा विगत कई वर्षों से डोबरा, मदन नेगी, टिपरी, पिपलडाली, असेना, सेंदुल, कोटेश्वर इत्यादि स्थानों पर नये वोटिंग पॉइंट खोलने की मांग की जा रही है किन्तु पर्यटन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। टिहरी झील 2004 में बन कर निर्मित हो चुकी थी जिसमें 2016 से कोटी कॉलोनी में वोटिंग की गतिविधियां लगातार चालू है।

पंवार ने कहा कि नये वोटिंग पॉइंट खुलने से आस-पास के हजारों युवाओं को रोजगार मिल सकता है। साथ ही टिहरी से युवाओं का पलायन रोकने में भी यह कारगर साबित होगा जिससे सरकार व पर्यटन विभाग की छवि भी धूमिल होने से बचेगी।

धरना प्रदर्शन करने वालों में कुलदीप पवार, विजय गुनसोला, देवेंद्र नौडियाल, सूरज राणा, नरेंद्र रमोला, मुशर्रफ अली, साहब सिंह सजवान, आशा रावत, दर्शनी रावत, रिनू पंवार, रीना रावत, रनवीर पंवार, दीपक चमोली, अनिता देवी , सुमेर सिंह, दिनेश पुन्डीर समेत कई लोग शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories