हम सभी को मिलकर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय को देश का एक उत्कृष्ट विश्वविद्यालय बनाना है प्रो. एन के जोशी

हम सभी को मिलकर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय को देश का एक उत्कृष्ट विश्वविद्यालय बनाना है प्रो. एन के जोशी
Please click to share News

ऋषिकेश। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश मैं श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रोफेसर एन. के. जोशी का प्रथम बार विश्वविद्यालय परिसर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया I परिसर में पहुंचने पर परिसर के प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह रावत,विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट, वित्त अधिकारी प्रो. चतर सिंह नेगी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय प्रकाश श्रीवास्तव, विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा, कला संकाय अध्यक्ष प्रो दिनेश चंद्र गोस्वामी, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो. कंचन लता सिन्हा, प्रो. पी के सिंह, द्वारा पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया I इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह रावत द्वारा अपने स्वागत संबोधन में परिसर की उपलब्धि एवं समस्याओं को कुलपति को अवगत कराया साथ ही गेस्ट फैकेल्टी की नियुक्ति, पीएचडी शुरू करने एवं स्नातक स्तर के विषय में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने की बात कुलपति के समक्ष रखी I इससे पूर्व कुलपति द्वारा सभी कर्मचारी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों से परिचय कराया गया कुलपति प्रो. एन के जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को मिलकर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय को देश का एक उत्कृष्ट विश्वविद्यालय बनाना है, विश्वविद्यालय परिसर एवं इससे संबंधित कॉलेजों को साथ मिलकर कार्य करना होगा विश्वविद्यालय में कार्य करने की अपार संभावनाएं मौजूद है I इसके लिए हमें अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा, हमें विश्वविद्यालय के विकास के लिए शॉर्ट टर्म, मिड टर्म एवं लॉन्ग टर्म योजनाएं बनानी होंगी, विश्वविद्यालय का एकेडमिक सेशन समय से शुरू करने एवं नए कोर्स शुरू करने के को प्राथमिकता दी जाएगी, प्राध्यापकों की कमी को पूरा करने के लिए गेस्ट फैकेल्टी की नियुक्ति की जाएगी, नए सत्र में सभी स्नातक वाले विषयों मैं स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू की जाएंगी और नए विषय विधि संकाय,कृषि संकाय, बी. एड., कंप्यूटर साइंस, एम बी ए के पाठ्यक्रम को सेल्फ फाइनेंस मोड में खोला जाएगा, पीएचडी प्रवेश परीक्षा यथाशीघ्र करवाई जाएगी, हर विभाग को अपनी कार्ययोजना बनाने एवं सेमिनार, कार्यशाला, एफडीपी प्रोग्राम का कार्यक्रम बनाकर विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएं, इसके आयोजन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा वित्तीय सहायता दी जाएगी साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय की रैंकिंग सुधारने के लिए प्रयास किए जाएंगे इसके लिए शोध कार्य को बढ़ावा देने के साथ उनका पेटेंट भी करवाया जाएगा कुलपति द्वारा परिसर का निरीक्षण भी किया गया, साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में चल रहे निर्माण कार्य परीक्षा भवन प्रशासनिक भवन विज्ञान संकाय का निर्माण कार्य का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया।

इस अवसर पर बिडकुल के ए ई हर्ष जैन जे ई महेंद्र प्रसाद मैठानी, प्रो शांति प्रकाश सती, प्रो ए पी सिंह,प्रो विद्याधर पांडे, प्रो वी केगुप्ता, प्रो पुष्पांजलि आर्य, प्रो वाई के शर्मा, प्रो देवमणि त्रिपाठी, डॉ. धीरेंद्र सिंह यादव,डॉ प्रीति खंडूरी, डॉ शिखा मंगाई,डॉ सुनीति कुरियाल, डॉ. पूनम पाठक, डॉ गौरव प्रो मुक्तिनाथ यादव, प्रो कल्पना पंत, प्रो सुरमान, डॉ.कृष्ण नौटियाल. प्रो वीरेंद्र नाथ गुप्ता उपस्थित रहे रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories