0.85 हैक्टेयर अवैध अफीम डोडा पोस्त की फसल को किया नष्ट

0.85 हैक्टेयर अवैध अफीम डोडा पोस्त की फसल को किया नष्ट
Please click to share News

पहाड़ों में डोडा पोस्त की खेती करने वालों के विरुद्ध टिहरी पुलिस की एक और बड़ी कार्यवाही 0.85 हैक्टेयर अवैध अफीम डोडा पोस्त की फसल को किया नष्ट । अभियुक्तों की संपत्ति होगी जब्त एसएसपी टिहरी द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश

टिहरी गढ़वाल 19 मई 2023। मा0 मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में जनपद टिहरी में श्री नवनीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अवैध नशे की बिक्री व मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है । जिसमें सभी थाना प्रभारियों को अवैध नशे की तस्करी के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
उपरोक्त आदेश के क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेश पर, अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी व क्षेत्राधिकारी टिहरी महोदय के निर्देशन में एवं थानाध्यक्ष केम्पटी के नेतृत्व में दिनांक- 18.05.2023 को थाना केम्पटी क्षेत्र अंतर्गत मांडवी का डांडा, ग्राम अगारना के पास अफीम डोडा पोस्त की खेती होने की सूचना मिलने पर समय 14.00 बजे थाना केम्पटी पुलिस टीम द्वारा चिकित्सा अधिकारी डॉ श्री राहुल कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड जनपद टिहरी गढ़वाल को सूचित कर मौके पर बुलाया गया ।
चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल कुमार के दिशा निर्देशन में टिहरी पुलिस द्वारा अवैध अफीम डोडा पोस्त के 12 खेतों लगभग 0.85 हैक्टेयर खेती को नष्ट किया गया तथा राजस्व अभिलेखों की रिपोर्ट के आधार पर अभियुक्त 1. राजेंद्र सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी ग्राम अगारना पट्टी छजुल्ला थाना कैंपटी जनपद टिहरी गढ़वाल 2. किंदर सिंह पुत्र उत्तम सिंह निवासी उपरोक्त आदि के विरुद्ध थाना केम्पटी पर मु0अ0सं0- 13/2023 धारा- 8/18 /29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गयाI । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने थानाध्यक्ष केम्प्टी को अभियुक्तों द्वारा नशे की खेती से कमाई गई संपत्ति का ब्योरा लेकर उसको जब्त करने के आदेश निर्गत किए गए हैं।

नोट – टिहरी पुलिस द्वारा इस वर्ष अवैध अफीम की 1.166 हेक्टेयर खेती को नष्ट कर 49 अभियुक्तों के विरुद्ध कुल 05 मुकदमे पंजीकृत किए जा चुके हैं।

पुलिस टीम में श्री अमित शर्मा थानाध्यक्ष केम्पटी जनपद टिहरी गढ़वाल, उप निरीक्षक श्री प्रवीन कुमार चौकी प्रभारी नैनबाग जनपद टिहरी गढ़वाल, उप निरीक्षक श्री सत्येंद्र सिंह नेगी थाना केम्प्टी, हे0का0 मेराज आलम थाना केम्प्टी, का0 मानेश्वर चौहान थाना केम्प्टी, म0 का0 डोली रावत थाना कैंपटी शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories