आईपीएल फैन पार्कों में जुटे 60 हजार दर्शक, जियो-सिनेमा ने की लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल फैन पार्कों में जुटे 60 हजार दर्शक, जियो-सिनेमा ने की लाइव स्ट्रीमिंग
Please click to share News

नई दिल्ली, 8 मई, 2023। अमरावती, गया, पानीपत, हजारीबाग, सेलम और जामनगर में क्रिकेट का जुनून सिर चढ़ कर बोला। इन शहरों में बनाए गए टाटा आईपीएल फैन पार्कों में इस वीकएंड जबर्दस्त भीड़ जुटी। 60 हजार से अधिक दर्शकों ने फैन पार्कों में लाइव क्रिकेट का लुत्फ उठाया। फैन पार्कों में आईपीएल मैचों की डिजिटल लाइव स्ट्रीमिंग जियो-सिनेमा ने की, जियो-सिनेमा के पास आईपीएल के अधिकारिक डिजिटल प्रसारण अधिकार हैं।

देश भर में ऐसे कुल 35 फैन पार्क बनाए जाने हैं। इन फैन पार्कों का उद्देश्य प्रत्येक इंटरनेट उपभोक्ता तक क्रिकेट को ले जाना है। जियो-सिनेमा इस पहल का हिस्सा है और कंपनी ने अब तक 13 राज्यों में 21 शहरों में बनाए गए फैन पार्कों में क्रिकेट एक्शन का लाइव डिजिटल स्ट्रीम किया है। यह पहला मौका है जब किसी खेल आयोजन को इतने बड़े पैमाने पर डिजिटल स्ट्रीम किया जा रहा है।

टाटा आईपीएल फैन पार्कों में प्रवेश नि:शुल्क है। मैच के साथ साथ दर्शकों ने फैन पार्क में फैमिली जोन, किड्स जोन, फूड एंड बेवरेजेज और जियोसिनेमा एक्सपीरियंस जोन का भी आनंद उठाया।


Please click to share News

bureau bureau

Related News Stories