बैठक समाप्त: धामी कैबिनट ने 13 प्रस्तावो पर लगाई मोहर

बैठक समाप्त: धामी कैबिनट ने 13 प्रस्तावो पर लगाई मोहर
Please click to share News

देहरादून 3 मई 2023। आज धामी कैबिनट ने 13 प्रस्तावो पर मोहर लगा दी है। सबसे पहले मंत्री चन्दन राम दास के निधन पर 2 मिनट का मौन भी रखा गया। सिलका सेंड की रॉयल्टी क़ो अन्य राज्यों की तरह की गई। बाजपुर में गन्ना चीनी मिल में 29 करोड़ का लोन लेकर डिस्टलरी लगाई जाएगी। वहीं कोषागार की नियमावली में संशोधन किया। पशुपालन विभाग में पशु चिकित्सकों क़ो 20 प्रतिशत NPA देने का फैसला लिया गया साथ ही फारेस्ट में आग लगने के मामले में पिरुल से पेलेट बनाने क़ो लेकर पिरुल इकठा करने वालों क़ो 3 रूपए दिया जाएगा।

वहीं ऋषिकेश में यात्रा कार्यालय में 11 नए पद सृजित किए जाएंगे, 12 महीने काम करेंगे। यात्रा प्रशासन संगठन  का नाम बदलकर चार धाम यात्रा नियंत्रण प्रबंधन संगठन किया। प्रदेश में चारा नीति बनाने क़ो लेकर लिया गया फैसला 66 करोड़ की राशि से ये नीति काम करेंगी उत्तराखंड चारा नीति बनाई गईं। मुख्यमंत्री राज्य पशुधन मिशन क़ो भी मंजूरी मिली है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories