जहरीला सांप करैत प्रजाति का रविन्द्र पड़ियार ने किया रेस्क्यू

जहरीला सांप करैत प्रजाति का रविन्द्र पड़ियार ने किया रेस्क्यू
Please click to share News

देहटीदेहरादून 2 मई 2023। एच डी सी कॉलोनी, केदारपुरम, देहरादून में रात लगभग 11.15 बजे जहरीला सांप करैत प्रजाति का रविन्द्र पड़ियार द्वारा रेस्क्यू किया गया। यह सांप एडवोकेट कंचन रांगड के घर के दरवाजे के पास था तो और घर के अंदर घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन दरवाजे के नीचे सुरक्षा पट्टी लगी होने के वजह से अंदर नही घुस पाया।

रांगड ने इस दौरान रविन्द्र पड़ियार को फोन कर के बुलाया । इस बात की सूचना तुरंत वन विभाग की रेस्क्यू टीम को भी दे दी गई थी। इतनी देरी में सांप सीढ़ियों के रास्ते ऊपर के मंजिल में दूसरे घर के अंदर घुस गया जो की इस बात से बिल्कुल अंजान थे। उन लोगों को घंटी बजा कर अवगत कराया की उनके घर में सांप घुस गया है। घर के अंदर एवम बाहर अफरा तफरी का माहौल बन गया था। मौके पर पहुंच कर तुरंत सांप को रेस्क्यू करा गया। थोड़ी देर में वन विभाग की टीम भी पहुंच गई, उनके द्वारा बताया गया कि सांप करैत प्रजाति का है जो कि बहुत ही जहरीला होता है। इसके बाद सभी लोगों ने चैन की सांस ली।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories