जनपद में कल विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता अभियान/श्रमदान चलाया जायेगा

जनपद में कल विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता अभियान/श्रमदान चलाया जायेगा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 17 जून, 2023। स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत 18 जून, 2023 को प्रातः 08ः00 बजे से 12 बजे तक जनपद टिहरी में विभिन्न स्थलों पर स्वच्छता अभियान/श्रमदान चलाया जायेगा।
मा. उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड नैनीताल के निर्देशन में स्वच्छता अभियान/श्रमदान के तहत 18 जून, 2023 को प्रातः 7.15 बजे नगर पालिका की कूड़ा गाडियों को कूड़ा संग्रहण हेतु न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। समय 8.00 से बोराड़ी स्टेडियम में गांधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं राष्ट्रगान के उपरान्त स्वच्छता की शपथ ली जायेगी। तत्पश्चात् दो टीम में बंटे समस्त प्रतिभागियों द्वारा चयनित स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, जिला न्यायाधीश कार्यालय टिहरी गढ़वाल ने बताया कि प्रथम टीम जिला न्यायाधीश, न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय एवं सचिव डी.एल.एस.ए. द्वारा लीड की जायेगी, जो बोराड़ी स्टेडियम से सतेश्वर मंदिर-ढूंगीधार-पैट्रोल पम्प से होते हुए गुरूद्वारा मंदिर-गणेश चौक-बोराड़ी बस अड्डा तक स्वच्छता अभियान चलायेगी। द्वितीय टीम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सीनियर सिविल जज, अपर सीनियर सिविल जज एवं सिविल जज नई टिहरी द्वारा लीड की जायेगी, जो बोराड़ी स्टेडियम से सैन्ट एन्थौनी स्कूल मोलधार होते हुए कृष्णा चौक-दुर्गा मंदिर-जिला अस्पताल-सांई चौक-बोराड़ी बस अड्डा तक स्वच्छता अभियान चलायेगी। सभी न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को निर्धारित स्थानों पर ससमय एकत्रित होकर स्वच्छता अभियान चलाकर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये गये हैं।

चिन्ह्ति स्थलों की साफ-सफाई से पूर्व एवं सफाई के पश्चात फोटोग्राफ/शोर्ट वीडियो उपलब्ध कराये जायेंगें। बताया कि वाहय न्यायालयों में भी वाहय न्यायालय के पीठासीन अधिकारियों द्वारा मा. उच्च न्यायालय द्वारा जारी एसओपी के अनुसार स्वच्छता/श्रमदान अभियान चयनित स्थानों पर स्थानीय प्रशासन एवं स्थानीय नगरपालिका के सहयोग से चलाया जायेगा ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories