राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित

राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
Please click to share News

पौड़ी 30 जून2023। राजकीय महाविद्यालय पाबौ पौड़ी गढ़वाल में राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस पर एक
संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रर्यम के संयोजक डॉक्टर जेपी पंवार ने कार्यक्रर्यम का आरंभ करते हुए राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस क्यों मनाया जाता है, इसका उद्देश्य क्या है इस पर प्रकाश डाला। साथ ही प्रोफेसर महालनोबिस का सांख्यिकीय मेंक्या योगदान रहा यह भी छात्र छात्राओंको बताया।

डॉक्टर अनिल शाह प्राध्यापक इतिहास ने भी पचं वर्षीय योजनाओं में सांख्यिकी के प्रयोग पर प्रकाश डाला। प्राध्यापिका राजनीति विज्ञान सुनीता चौहान ने
सांख्यिकी के महत्व एवं तलु नात्मक अध्ययन के सबंधं में छात्रों को जानकारी उपलब्ध करवाई।
अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सत्य प्रकाश शर्मा द्वारा विषय पर वि स्ततृ व्याख्यान प्रस्ततु किया गया।
उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे सांख्यिकी के तूलनात्मक अध्ययन द्वारा उपलब्ध संसाधनों का समचिुचित प्रयोग कर हम सतत वविकास को प्राप्त कर सकतेहैं ?

संगोष्ठी में डॉ सुनिता चौहान, डॉक्टर अनिल शाह, डॉ रजनीबाला, डॉ जयप्रकाश पवार और डॉक्टर सरिता शामिल रहे । साथ ही महाविद्यालय के श्री महेश सिहं , विजेंद्र बिष्ट, श्रीमती सोनी और कुमारी अनुराधा ने भी प्रतिभाग किया


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories