नवनिर्मित मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा,कलश स्थापना को हवन पूजन यज्ञ का शुभारंभ

नवनिर्मित मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा,कलश स्थापना को हवन पूजन यज्ञ का शुभारंभ
Please click to share News

उत्तरकाशी 26 जुलाई। रंवाई घाटी के कमल सिराईं पट्टी के करड़ा गांव में शिकारुनाग व रुद्रेश्वर महाराज के नवनिर्मित मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा को पूजन, पाठ व यज्ञ प्रारम्भ किया गया।
27 जुलाई को कमल सिराईं पट्टी के करड़ा गांव में जैसाण थोक के इष्टदेव शिकारुनाग देवता व मुंगरसन्ति पट्टी के 60 गांवों से अधिक के आराध्य रुद्रेश्वर महाराज के नवनिर्मित मन्दिर की प्राणप्रतिष्ठा व कलश स्थापना का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए नव निर्मित मन्दिर में मंगलवार से हवन-पूजन व तीन दिवसीय यज्ञ-जप का प्रारम्भ किया गया। वंही गुरुवार 27 जुलाई को कलश स्थापना व मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा का आयोजन कर महाभण्डारे का आयोजन किया जा रहा है। प्राणप्रतिष्ठा व कलश स्थापना में पांच आचार्य ब्राह्मणों के द्वारा पूजा अर्चना कर हवन- यज्ञ व जप किया जा रहा है। गांव के पूर्व प्रधान व स्याना जगमोहन रावत,पंडित शांति राम रतूड़ी व रामप्रकाश रतूड़ी ने कहा कि गांव में कई पीढ़ियों के बाद इस प्रकार का मंदिर निर्मित हुवा है। यह मंदिर क्षेत्र के इष्ट देव शिकारूनाग महाराज व मुंगरसन्ति पट्टी के आराध्य रुद्रेश्वर महाराज का संयुक्त मन्दिर बनाया गया है। मन्दिर में संयुक्त गृभगृह है जबकि ऊपरी भाग में अलग-अलग दोनों इष्ट देवताओं के कलश स्थापित किये जा रहे हैं। गांव व क्षेत्र की सुखशांति व समृद्धि के लिए हवन- पूजन कर यज्ञ किया जा रहा है। ग्राम प्रधान अंकित रावत ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को गांव में आयोजित मन्दिर प्राणप्रतिष्ठा व कलश स्थापना के महाभण्डारे में शामिल होने व देवताओं का आशीर्वाद लेने तथा प्रसाद ग्रहण करने की अपील।
कार्यक्रम में गांव के धीरपाल सिंह रावत,जब्बर सिंह भंडारी, वीरेंद्र डोटीयाल,विनोद रतूड़ी,मनोज,अर्जुन सिंह, आनंद रावत, मनोज रतूड़ी, गोपाल सिंह,जगदीश लाल,सुनील,शुरेश,प्रकाश चंद आदि ग्रामीण शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories