पैनगढ़ के आपदा प्रभावित 22 परिवारों के विस्थापन के लिए बांटे 66 लाख

पैनगढ़ के आपदा प्रभावित 22 परिवारों के विस्थापन के लिए बांटे 66 लाख
Please click to share News

चमोली 26 अगस्त,2023 । पैनगढ़ में आपदा प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवं पुर्नवास हेतु प्रथम किस्त जारी कर दी गई है। प्रभावित 22 परिवारों को प्रति परिवार तीन लाख की दर से 66 लाख की धनराशि बांट दी गई है। तहसीलदार प्रदीप नेगी न बताया कि पैनगढ़ में पिछले साल भूस्खलन की घटना घटी थी। जिसमें जानमाल सहित परिसंपत्तियों का नुकसान हुआ था।

प्रशासन द्वारा प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए कार्रवाई की गई। प्रभावित परिवारों के पुनर्वास एवं विस्थापन हेतु आपदा मद से पहली किस्त के तौर पर तीन लाख के चेक प्रति परिवार को बांट दिए गए है। प्रभावित 23 परिवारों में से अब तक 22 परिवारों को पुनर्वास हेतु पहली किस्त दी गई हैं। एक प्रभावित परिवार जिले से बाहर है, जिसको धनराशि दी जानी है।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories