ऑपरेश्न स्माईल अभियान को सफल बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए अहम निर्देश

ऑपरेश्न स्माईल अभियान को सफल बनाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ने दिए अहम निर्देश
Please click to share News

अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय, नई टिहरी टि0ग0 में सभी सहयोगी विभागों के साथ ऑपरेशन स्माइल की मीटिंग सम्पन्न हुई। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा गुमशुदा बच्चों/महिलाओं/पुरुषों की तलाश हेतु 1 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2023 तक चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन स्माईल के सम्बन्ध में 01 दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्यशाला में डॉ0 दीपा रूबाली सहायक चिकित्साधिकारी , श्री सुशील बहुगुणा–एन0जी0ओ0/रॉड्स रानीचौरी, श्रीमती सीमा रानी– ए0पी0ओ0 टिहरी गढवाल, श्री विनोद कुमार- समाज कल्याण विभाग ,श्री राजेन्द्र सिंह नकोटी जिला कार्यक्रम विभाग, श्रीमती बीना राणा एडवोकेट , हे0का0 अनिल कुमार, मनोज शर्मा , म0कानि0 कोमल सैनी टीम सदस्य ऑपरेशन स्माईल टीम मौजूद रहे।

कार्यशाला में जनपद से गठित आपरेशन स्माईल टीम को निम्न आदेश– निर्देश निर्गत किये गये हैः-
1- जब भी लावारिस बच्चों को बरामद किया जाये तो उसके परिजनों का सत्यापन अवश्य किया जाये।
2- नाबालिग की गुमशुदगी/अपहरण होने पर तत्काल अभियोग दर्ज किया जाये ।
3- 14 वर्ष से कम बाल मजदूरी करने वाले बच्चों के सम्बन्ध में सीडब्लूसी (चाईल्ड वेलफेयर कमेटी) के समक्ष अवश्य प्रस्तुत किया जाये ।
4- अभियान प्रारम्भ होने से पूर्व जनपद में वर्ष 2000 से आतिथि तक बरामदगी हेतु शेष रह गये गुमशुदाओं का भौतिक सत्यापन किया जाये।
5- लावारिश दशा में धूमते हुये बच्चों के बरामद होने पर टोल फ्री नम्बर–1098 पर सूचित किया जाये तथा बच्चों के पुर्नवास हेतु चाईल्ड़ वेलफेयर कमेटी) से भी समन्वय स्थापित कि जाये ।
6- गुमशुदाओं की बरामदगी के दौरान किये जाने वाली कार्यवाहियों से सम्बन्धित चैकलिस्ट डीसीआरबी शाखा से प्राप्त कल ली जाये ।
7- अभियान को सफल बनाये जाने हेतु सभी अधिकारी/कर्मगणों के नम्बर अपने पास
अवश्य रखे जायें ।

8- जनपद तथा अन्य जनपद के गुमशुदा बरामद होने पर सम्बन्धित थानों में अपनी आमद रोजनामचाआम में अवश्य की जाये।
9- भविष्य में ऑपरेशन स्माईल की कार्यशालाओं के दौरान सी0डब्लूसी0 तथा जे0जे0 बोर्ड के सदस्यों को भी मीटिंग में प्रतिभाग किये जाने हेतु पत्र प्रेषित किया जाये ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories