Ad Image

डीएम ने गंगा नदी राफ्टिंग प्रबन्धन समिति की बैठक में दिए ये अहम निर्देश

डीएम ने गंगा नदी राफ्टिंग प्रबन्धन समिति की बैठक में दिए ये अहम निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 30 अगस्त, 2023। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बुधवार को गंगा नदी राफ्टिंग प्रबन्धन समिति की बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी द्वारा साहसिक खेल अधिकारी को राफ्ट रजिस्टर गाइड्स की सूची उपलब्ध कराने, 15 नवंबर से 30 नवंबर, 2023 तक राफ्ट ऑनर्स एवं गाइड की ट्रेनिंग का रोस्टर एवं ट्रेनिंग मॉड्यूल बनाने, राफ्टिंग कंपनियों की इंश्योरेंस हेतु बैंक से समन्वय करने, राफ्टिंग स्थलों पर चेंजिंग रूम, शौचालय, व्यवस्थित काउंटर बनाने, पर्ची ऑनलाइन काटने के साथ ही सभी पेमेंट ऑनलाइन करने, समिति में कार्यरत कार्मिकों का ड्रेस कोड/आई.डी. कार्ड बनवाने, सीसी टीवी कैमरे लगाने, पूर्व में हुई दुर्घटना की शीघ्र जांच करवाने, ब्रह्मपुरी में वाटर एम्बुलेंस हेतु आवश्यक कार्यवाही करने, ब्रह्मपुरी में राफ्ट उतारने हेतु रैंप बनाने, नियम विरूद्ध एवं अवैध राफ्टिंग संचालन हेतु चालान बुक बनाने, चालान धनराशि तय करने एवं चेकिंग आदि हेतु नियमावली बनाने के निर्देश दिए गए।

डीएफओ नरेंद्रनगर को क्षतिग्रस्त हुए पुल इन पुल आउट रास्तों का जीर्णोद्वार/मरम्मतीकरण कार्य एवं कैंपियन साइट के लैंड ट्रांसफर प्रकरण को शीघ्र करवाने को कहा गया। ईओ नगरपालिका/नगर पंचायत मुनिकीरेती/तपोवन को राफ्टिंग स्थलों पर साफ सफाई रखने एवं टूरिस्ट को बढ़ावा देने हेतु मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही बैठक में समिति द्वारा किए गए कार्यों एवं आय-व्यय, प्रति पर्यटक लिया जाने वाला सुविधा शुल्क, वेलफेयर फंड, गोप्रो कैमरा प्रयोग करने, राफ्टिंग के दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर लाईसेंस निरस्तीकरण, राफ्ट की पहचान हेतु समस्त राफ्टों पर कम्पनी का नाम एवं राफ्ट संख्या बड़े अक्षरों में अंकित करने आदि के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई।

बैठक में डीएफओ नरेंद्रनगर अमित कंवर,
एएसओ यूटीडीबी सीमा नौटियाल, कोषाधिकारी नरेंद्रनगर दीपिका चौहान, एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी, डीटीडीओ अतुल भंडारी, सहासिक खेल अधिकारी के.एस. नेगी, एसएसआई पुलिस योगेश पांडे, ईओ नगरपालिका मुनिकीरेती तनवीर सिंह, समिति के सदस्य दिनेश भट्ट, डीएस कठैत, अनुभव पायल, विकास भंडारी, अरविंद भारद्वाज, धर्मेंद्र नेगी सहित स्टेक होल्डर्स उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories