भाषा बोली और प्रांत अनेक हर घाट पर तिरंगा एक…

भाषा बोली और प्रांत अनेक हर घाट पर तिरंगा एक…
Please click to share News

ऋषिकेश 15 अगस्त। पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश मैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर परविश्वविद्यालय परिसर मैं ध्वजारोहण एवं नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं एनसीसी के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुती दी गई, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी ने अपने संदेश में विश्वविद्यालय परिसर के सभी कर्मचारी, छात्र छात्राओं एवं प्राध्यापकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी I

परिसर के प्राचार्य प्रो महावीर सिंह रावत द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद ध्वजारोहण किया गया I इस अवसर पर प्राचार्य ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा यह दिवस हर भारतीय के लिए एक गर्व का संदेश है और राष्ट्रीय एकता और स्वाधीनता के महत्व को समझाता है। यह दिन एक महान अवसर है, जो हमें स्वतंत्र भारत के सपने को पूरा करने के लिए संबल देता है। इस अमृत महोत्सव में हमें अपने देश के इतिहास, संस्कृति और विरासत को समझने का एक अवसर मिला है।

इस अवसर पर इस अवसर पर प्रो वी डी पांडे, प्रो देव मणि त्रिपाठी, प्रो अधीर कुमार द्वारा भी संबोधित किया गया नमामि गंगे प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश, भाषा बोली और प्रांत अनेक हर घाट पर तिरंगा एक कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी एवं नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रीति खंडूरी डॉ पारुल मिश्रा के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय परिसर से मुख्य बाजार,आस्था पाथ होते हुए त्रिवेणी घाट तक तिरंगा रैली निकाली गई I

मंच का संचालन प्रो ए पी सिंह द्वारा किया गया इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर के प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे I


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories