पहाड़ की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता-डीएम

पहाड़ की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता-डीएम
Please click to share News

मृतक परिजनों को बांटा मुआवजा

टिहरी गढ़वाल 22 अगस्त, 2023। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि एनएच 707 ए चंबा-टिहरी मोटर मार्ग पर चम्बा थाने के ऊपर हुई भूस्खलन दुर्घटना में पांचवा शव देर रात सोहन सिंह रावत पुत्र रुकम सिंह, उम्र लगभग 34 वर्ष, ग्राम बेरगणी, ब्लॉक थौलधार टिहरी का बरामद किया गया। सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उनके परिजनों को सौंपा गया है। मृतकों के परिजनों को 04-04 लाख की मुआवजा धनराशि उपलब्ध कराई गई है। 

जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना स्थल के आस-पास के 04 घरों के 07 परिवारों को नोटिस देते हुए खाली करवाया गया।लोगों द्वारा आपसी सहमति से जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए उन्हें उनके रिश्तेदारों के घर शिफ्ट किया गया। इसके अलावा विद्युत पोल को खाली कराया गया है। प्रभावित परिवारों को जो भी आवश्यकता होगी हर संभव मदद की जाएगी। 

चंबा लैंडस्लाइड के मृतकों की सूची 1. पूनम खंडूरी पत्नी सुमन खंडूरी, उम्र लगभग 30 वर्ष, ग्राम जसपुर कंडीसौड़ टिहरी।  2. एक बच्चा पुत्र सुमन खंडूरी, उम्र लगभग चार माह ।  3. सरस्वती देवी बहन सुमन खंडूरी, उम्र लगभग 32 वर्ष।   4. प्रकाश पुत्र फूलदास, उम्र लगभग 30 वर्ष, निवासी नावगर चम्बा टिहरी।  5. सोहन सिंह रावत पुत्र रुकम सिंह, उम्र लगभग 34 वर्ष, ग्राम बेरगणी, ब्लॉक थौलधार टिहरी।

उन्होंने कहा कि जहां-जहां जहां लैंडस्लाइड जोन है उनका ट्रीटमेंट का प्रपोजल तो है ही किन्तु नये-नये स्लाइड जोन सामने आ रहे है उन पर भी उचित कार्य किया जाएगा। इसके लिए टीम बुलाई गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि उक्त दुर्घटना में कुल पांच जनहानि हुई थी। इसके साथ ही 04 फॉर वीलर, 03 टू वीलर तथा नगरपालिका का शौचालय एवं चम्बा थाने के गेट की क्षति हुई है। कहा कि दिन के डेढ़ बजे से रात के डेढ़ दो बजे तक राहत बचाव कार्य उनकी देखरेख में चला।

जिलाधिकारी ने कहा कि भौगोलिक स्थिति को देखते हुए सभी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है तथा घरों के निर्माण करते समय खाला-नाला जैसे स्थानों का भी ध्यान रखा जाए क्योंकि अधिक बरसात में इन स्थानों पर खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। मार्ग सुचारू कर दिया गया है। 


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories