चंद्रयान-३ की तरह सफलता पाना हो छात्र छात्राओं का लक्ष्य – प्राचार्य ने दिया संदेश

चंद्रयान-३ की तरह सफलता पाना हो छात्र छात्राओं का लक्ष्य – प्राचार्य ने दिया संदेश
Please click to share News

ऋषिकेश 29 अगस्त। पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर , ऋषिकेश के वाणिज्य विभाग में विभागीय परिषद के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ प्राचार्य प्रो महावीर सिंह रावत ने दीप प्रजवल्लन , श्री देव सुमन विश्व विद्यालय के कुल सचिव प्रो खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो विजय प्रकाश श्रीवास्तव , विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो गुलशन कुमार ढींगरा , गोपेश्वर से पधारे विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र प्रो शिव कुमार लाल , प्रो भरत सिंह द्वारा किया गया। उसके बाद बी कॉम प्रथम एवं बी बी ए के छात्र छात्राओं ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी।

निबंध प्रतियोगिता में रोहिणी प्रजापति (एम कॉम चतुर्थ) ने प्रथम,तुषार कुमार (बी कॉम चतुर्थ) ने द्वितीय तथा शालू और शौर्य वर्मा (एम कॉम चतुर्थ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में आकांक्षा रावत (एम कॉम द्वितीय) एवं तुषार कुमार (बी कॉम चतुर्थ) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | रोहिणी प्रजापति (एम कॉम चतुर्थ) ने द्वितीय, तन्मय कुमार( बी कॉम चतुर्थ) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन छात्र छात्राओं को पुरस्कार और सर्टिफिकेट दिए गए।

तत्क्षण प्रतियोगिता में समीक्षा (एम कॉम द्वितीय) , नवनीत पाण्डे (बी कॉम द्वितीय) ने प्रथम , राहुल सिंह ( बी कॉम चतुर्थ), अनुज बिजलवान (बी कॉम द्वितीय) ने द्वितीय और अंजलि गोस्वामी और ललित सचदेवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को पुरस्कृत किया गया।

निर्णायक की भूमिका में निबंध प्रतियोगिता में प्रो पुष्पांजलि आर्या, तत्क्षण प्रतियोगिता में प्रो अनीता तोमर , और पोस्टर प्रतियोगिता में प्रो पूनम पाठक ने निभाई। वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो कंचन लता सिन्हा ने छात्र छात्राओं को निरंतर आगे बढ़ने और लक्ष्य निर्धारित करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में नव आगंतुक स्वागत एवं प्रो भरत सिंह का विदाई समारोह किया गया । प्रो वी पी श्रीवास्तव , प्रो वी के गुप्ता द्वारा छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया गया। प्रो धर्मेंद्र कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ नीतिका अग्रवाल ने किया जिसमे प्रो वी एन गुप्ता , प्रो ए पी सिंह, प्रो अरुणा सूत्रधार, प्रो सुमित कुडियाल, प्रो गौरव वार्ष्णेय, प्रो अशोक कुमार मेंदोला, प्रो संगीता मिश्रा, डॉ जे पी कंसवाल, डॉ चंद्रेश्वरी नेगी, डॉ बीना रयाल ,डॉ गौरव रावत , डॉ उर्वशी , डॉ लता , डॉ हिमानी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories