कोटेश्वर बांध परियोजना में हिंदी पखवाड़े के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया

कोटेश्वर बांध परियोजना में हिंदी पखवाड़े के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19 सितम्बर। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड कोटेश्वर बांध परियोजना में हिंदी पखवाड़ा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को महाप्रबंधक (परियोजना) श्री अनिरुद्ध कुमार बिश्नोई ने पुरस्कृत किया। कोटेश्वर बांध परियोजना में 1 सितम्बर 2023 से 15 सितम्बर 2023 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गया था।

पखवाड़े के दौरान कार्यालयों में हिंदी में काम-काज को बढावा देने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन रखा गया था। जैसे निबंध, नोटिंग ड्राफ्टिंग, सुलेख, बाद-विवाद प्रतियोगिता, इन प्रतिगिताओं में नगद धनराशि के रूप में प्रथम पुरस्कार 1500 रुपये, द्वितीय 1200 रूपये एवं तृतीय 1000 रूपये तथा दो सांत्वना पुरस्कार 750 प्रति पुरस्कार रखा गया था।

इसके अतिरिक्त मूल रूप से हिंदी में काम काज करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए प्रथम दो पुरस्कार 5000 रूपये प्रति पुरस्कार एवं द्वितीय में तीन पुरस्कार 3000 रूपये प्रति पुरस्कार एवं तृतीय में पांच पुरस्कार 2000 रूपये प्रति पुरस्कार नगद धनराशि पुरस्कार योजना का प्रावधान रखा गया था, इसके अलावा पुरे वर्ष के दौरान हिंदी में सर्वाधिक काम काज करने वाले विभागों को चल राजभाषा ट्राफी से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागी निस्रवत रहे ।

निबंध प्रतियोगिता श्री गणेश मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (ओएंडएम) प्रथम, श्रीमती अंजना भट्ट, कनिष्ठ अधिकारी (डिस्पेंसरी) द्वितीय, श्री सिद्धार्थ कौशिक, प्रबंधक, (महाप्रबंधक परियोजना) तृतीय श्री प्रदीप असवाल, वरिष्ठ अभियंता (बीआरएम), श्री विकास चन्द्र डंगवाल, कनिष्ठ अभियंता (विदयुत) सांत्वना रहे। टिप्पण एवं आलेखन श्रीमती अमिता पंवार, कनिष्ठ अधिकारी (डिस्पेंसरी) प्रथम, श्री गणेश मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (ओएंडएम) द्वितीय, श्री सिद्धार्थ कौशिक, प्रबंधक, (महाप्रबंधक परियोजना) तृतीय, प्रदीप कुमार डोभाल, कनिष्ठ अधिकारी, (महाप्रबंधक परियोजना), श्रीमती अंजना भट्ट, कनिष्ठ अधिकारी (डिस्पेंसरी) सांत्वना, रहे। बाद-विवाद प्रतियोगिता श्री सिद्धार्थ कौशिक, प्रबंधक, (महाप्रबंधक परियोजना) प्रथम, श्री गणेश मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (ओएंडएम) द्वितीय, श्रीमती अमिता पंवार, कनिष्ठ अधिकारी (डिस्पेंसरी) तृतीय, श्रीमती अंजना भट्ट, कनिष्ठ अधिकारी (डिस्पेंसरी), श्री विकास चन्द्र डंगवाल, कनिष्ठ अभियंता (विदयुत) सांत्वना, रहे । सुलेख प्रतियोगिता श्रीमती अमिता पंवार, कनिष्ठ अधिकारी (डिस्पेंसरी) प्रथम, श्री अनिल कुमार राज, वरिष्ठ प्रबंधक (ओएंडएम) द्वितीय, श्रीमती अंजना भट्ट, कनिष्ठ अधिकारी (डिस्पेंसरी) तृतीय श्री गणेश मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (ओएंडएम), श्री पी.सी. पाण्डेय, वरिष्ठ प्रबंधक (प्रचा. एवं अनु.) सांत्वना रहे। मूल रूप से हिंदी में कामकाज करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियो श्री विजय बहुगुणा, उप महाप्रबंधक (विदयुत), श्री राजपाल आर्य, सहायक (सुरक्षा), प्रथम रहे। श्री दयाल सिंह सहायक नियोजन, श्री गणेश मिश्रा वरिष्ठ प्रबंधक प्रचालन एवं अनुक्षरण, श्रीमती अमिता पंवार, कनिष्ठ अधिकारी (डिस्पेंसरी), द्वितीय, श्रीमती अंजना भट्ट, कनिष्ठ अधिकारी (डिस्पेंसरी), श्री विजेंद्र भट्ट, वरिष्ठ लैब तकनीशियन (डिस्पेंसरी), श्री सुनील कुमार राज, कनिष्ठ अधिकारी, बांध एवं पावर हाउस, दिनेश प्रसाद बैलबाल, परिचारक (तृप्ति.आ.गृ.), श्री प्रदीप कुमार डोभाल, कनिष्ठ अधिकारी (महाप्रबंधक कार्यालय) तृतीय रहे । सर्वाधिक काम काज करने वाले विभागों को चल राजभाषा ट्राफी से सम्मानित किया गया जिसमे विदयुत/प्रचालन एवं अनुक्षरण प्रथम, एवं सुश्रुत औषधालय द्वितीय रहे।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों में श्री विकास चौहान, अपर महाप्रबंधक, श्री विजय बहुगुणा, उप महाप्रबंधक, श्री सुबोध गैरोला, उप महाप्रबंधक, डॉ.जी. श्री निवासन, पूर्व मुख्य चिकत्सा अधिकारी, श्री इंद्र राम नेगी, प्रबंधक (राजभाषा), श्री एस. एस. राणा, प्रबंधक श्री आर.डी. ममगाई, उप प्रबंधक (जन संपर्क) गिरीश उनियाल उप प्रबंधक विधि के अलावा परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी/कर्मचारी एवं समस्त प्रतिभागी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री आर.डी. ममगाईं, उप प्रबंधक (जन संपर्क) द्वारा किया गया। यह जानकारी डॉ. ए.एन. त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक (मा.सं. एवं प्रशासन) द्वारा उपलब्ध करायी गयी ।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories