सहायक निदेशक ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, दिए सख्त दिशा निर्देश

सहायक निदेशक ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, दिए सख्त दिशा निर्देश
Please click to share News

देहरादून 3 नवंबर। सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने आज देहरादून जनपद के विकास खंड डोईवाला के विद्यालयों का निरीक्षण किया ।

सहायक निदेशक सुबह ठीक 10:00 बजे गीता कुटी संस्कृत महाविद्यालय हरिपुर कला पहुंचे, और विद्यालय की प्रार्थना सभा से लेकर छात्र उपस्थिति शिक्षक उपस्थित एवं विभिन्न दस्तावेजों का भौतिक निरीक्षण किया ।

छात्र-छात्राओं, शिक्षको एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि संस्कृत शिक्षा में हमें समावेशी शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, और उसके लिए विशेष पहचान वाले बच्चों के लिए जो भी विशेष कार्यक्रम सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं, उन सभी से विद्यालय परिवार लाभान्वित हो इसका प्रयास किया जाना चाहिए।

सहायक निदेशक ने कहा कि जो प्रयास संस्कृत शिक्षा में बहुत पहले हो जाने चाहिए थे संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत एवं सचिव चंद्रेश यादव द्वारा वर्तमान में किए जा रहे हैं, जिसके दूरगामी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे उन्होंने यह भी कहा कि किसी प्रकार से महाविद्यालयों को नुकसान नहीं पहुंचा जा रहा है,बल्कि सच्चाई के साथ उनके सही विकास की बात की जा रही है, उन्होंने प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को छात्र हित में कार्य करने के सख्त निर्देश दिए, यह भी कहा कि संस्कृत पढ़ने वाले छात्रों को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन देने के लिए पहली बार शासन द्वारा छात्रवृत्ति दी जा रही है।

इससे पूर्व विद्यालय में पहुंचने पर सहायक निदेशक का प्रधानाचार्य संजय गैरोला ने विद्यालय स्टाफ एवं छात्रों को साथ लेकर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ फूलमाला एवं अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत किया, मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक शिव प्रसाद ढकाल, देवेंद्र ब्रह्मचारी, विष्णु दत्त थपलियाल एवं कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

जनपद की सीमा से सटे हुए हरिद्वार जनपद के जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय सप्त ऋषि के शिक्षकों ने भी इस मौके परसहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल से विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन लिया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories