घनसाली में धूम धाम से मनाई गई इगास बग्वाल

घनसाली में धूम धाम से मनाई गई इगास बग्वाल
Please click to share News

  • जन जागृति लोक संरक्षण समिति के तत्वाधान में इगास बग्वाल कार्यक्रम सम्पन्न । तीज एवं त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत है इसे बचाए रखते हुए अगली पीढ़ी को संस्कारवान बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है -सोना सजवाण
  • (इंद्रमणी बडोनी कला एवं साहित्यक मंच सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण को किया सम्मानित )

(घनसाली से लोकेंद्र जोशी की रिपोर्ट)
घनसाली 25 नवम्बर । जन जागृति  लोक सरंक्षण समिति के तत्वावधान में नगर पंचायत क्षेत्र घनसाली में सामुहिक रूप से एगाश बग्वाल धूम धाम से मनाई गई। बाय पास घनसाली पेट्रोल पंप से लगे खुले मैदान में दिनांक 23 नवम्बर की रात्रि को समिति के बैनर तले आयोजित इगास बगवाल में संस्कृतिक संध्या एवं भैलो खेलने का आयोजन किया गया।सांस्कृतिक संध्या में जागर सम्राट पदम भूषण श्री प्रीतम भारतवण के द्वारा लोक गीतों की एक के बाद एक लगातार शानदार प्रस्तुति कलाकारों की टीम के साथ देकर एगास बगवाल कार्यक्रम को यादगार बना दिया। जिससे दर्शक झूम उठे। दर्शकों ने देर रात्रि तक कार्यक्रम का आंनद लिया।
अपनी तरह की पहली बार सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती सोना सजवान ने फर्राटेदार संबोधन में कहा कि, तीज और त्यौहार जन्हा हमारे धार्मिक और समाजिक परंपराओं पर आधारित है ! जोकि हमारी पौराणिक सांस्कृतिक धरोहर है। वहीं आधिकांश त्यौहार हमारे पुरखों के त्यागी बलिदानी होने की याद भी दिलाते हैं। जिस पर हमे गर्व होना चाहिए।
सजवाण ने कहा इगास बग्वाल का सम्बंध हमारे इतिहास पुरुष पर आधारित है जो कि, बीर भड़ माधो सिंह भण्डारी की वीरता पर आधारित है। श्रीमती सजवाण ने आयोजकों की प्रसंशा करते हुए कहा, लोक जनजागृति संरक्षण समिति के द्वारा एगास बगवाल कार्यक्रम आयोजित किया जा कर, हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखते हुए अगली पीढ़ी को सौंपने का बड़ा काम कर रही है। जो कि प्रसंशनीय है। और इस तरह के सामुहिक और संगठित हो कर त्यौहार मनाए जाने की हमारी पौराणिक सांस्कृतिक परम्परा है,जो कि आज भी हमारे गांवों यथावत है। जिसे मंचीय कार्यक्रमों के माध्यम से आयोजित किया जा कर बचाए रखना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है। और इस कार्य को घनसाली में जन जागृति लोक संरक्षण समिति के द्वारा किया जा रहा है। कहा कि इस तरह के आयोजनों से आने वाली पीढ़ी अज्ञाकारी और संस्कारवान रहते हुए समाज के लिए समर्पित होने का कार्य करेगी। श्रीमती सोना ने अपने लच्छेदार भाषण से विशाल जन समूह को मंत्र मुग्ध कर, महिलाओ को समाज में हर क्षेत्र में आगे आने का आह्वान कर याद दिलाया कि हमारी सरकार महिलाओं के जीवन स्तर सुधारने के लिए लगातार ठोस कार्य कर रही है। श्रीमती सजवान ने जिस तरह से अपने संबोधन से विशाल जन समूह का ध्यान अपनी ओर केन्द्रित करवाया, उससे लगता हैकि वे भविष्य में महिला राजनीति की बड़ी लकीर बनती जाएगी।
कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष शंकर पाल सजावान ने नगर वासियों को दीपावली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। विशिष्ठ अतिथि गोविंद सिंह राणा ने, कार्यक्रम की प्रसंशा करते हुए कहा कि, इस तरह का आयोजन हर स्तर पर किए जाने चहिए और हम से जो भी सहयोग बनेगा समाज हित में हमेशा समर्पित रहते हुए करूंगा।
लोक जन जाग्रति समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवान ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उपस्थित जन समूह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समिति लोक पर्व एगास के आलावा, अगले वर्ष से घनसाली बाजार में रामलीला का मंचन भी करावांगे।
घनसाली व्यापार मंडल के ऊर्जावान अध्यक्ष डा नरेन्द्र डंगवाल ने वायदा किया हमारा प्रयास बाजार में भाई चारा बना कर समाज हित कार्य करना है। डा. डंगवाल ने कहा कि अच्छे काम करने के परीणाम स्वरूप घनसाली व्यापार मंडल को प्रांतीय उद्योग व्यापार संघ के द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होने वादा किया कि वे समाज हित में समर्पित रहकर कार्य करेंगे।
कार्यक्रम के मध्य इंद्रमणी बडोनी कला एवं साहित्यिक मंच के द्वारा डा प्रीतम भरतवाण को सॉल भेंट कर पहाड़ के गांधी इंद्रमणी बडोनी का चित्र स्मृति चिन्ह स्वरूप भेंट किया। शिक्षक कर्मचारी संघ के केशर सिंह रावत, अध्यक्ष लोकेन्द्र रावत संजय गुसाईं तथा कर्मचारी संघठन के प्रदेश अध्यक्ष केशव गैरोला तथा अध्यक्ष नगर पंचायत घनसाली ने मुख्य अतिथि अपनी अपनी ओर समृति चिन्ह भेंट कर उन्हे सम्मानित किया।
इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में नागर पंचायत अध्यक्ष श्री शंकर पाल सिंह सजवान, जिला पंचायत सदस्य रघुवीर सिंह सजवान, समाजिक और राजनैतिक पृष्ठभूमि के ख्यातिलब्ध गोविंद सिंह राणा, तहसीलदार महेशा शाह, व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र डंगवाल, इंद्रमणी बडोनी कला एवं साहित्यिक मंच अध्यक्ष लोकेन्द्र जोशी, विनोद लाल एवम् बॉबी प्रकाश प्रधान संगठन के अध्यक्ष दिनेश भजनियाल, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष परमवीर पंवार पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता भुजावान, भाजपा नेत्री श्रीमाती कृष्णा गैरोला आदि उपस्थित रहे। विशाल जनसमूह के द्वारा लोक जन जागृति संरक्षण समिति के तमाम पदाधिकारीयों की प्रशंसा की समिति के संरक्षक शिक्षक श्री सुंदर सिंह कठैत, ओम प्रकाश भुजावन, सचिव मनोज रमोला, उपाध्यक्ष केशव गैरोला, सुरेश गिरी, कमान सिंह पंवार, मुरारी गैरोला सहित अन्य पदाधिकारी व्यवस्था में लगे रहे। कार्यक्रम शुभारंभ सभी अतिथियों के द्वारा परंपरानुसार दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा पूजन के पश्चात ढोल की थाप पर झुमैलो के साथ भैलो खेल कर समापन किया गया।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories