राज्य स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया
रुद्रप्रयाग 9 नवम्बर। अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में आज दिनांक 9 नवंबर 2023 को “राज्य स्थापना दिवस” के सुअवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए प्राचार्य डॉ सीताराम नैथानी ने कहा कि उत्तराखंडवासियों के लिए यह स्वर्णिम दिवस है। देवभूमि प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर प्रदेश है। जिस उद्देश्य से राज्य की स्थापना की गई है उस पर ध्यान केंद्रित करना हम सब का परम दायित्व है। उसके उपरांत स्वयंसेवियों के द्वारा खेल के मैदान व महाविद्यालय परिसर में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम का संचालन एन0एस0एस0 वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ ममता शर्मा , क्रीड़ा प्रभारी डॉ शिव प्रसाद पुरोहित, डॉ जितेंद्र सिंह,डॉ ममता भट्ट, डॉ दीप्ति राणा, डॉ दीपक पटेल, श्री जितेंद्र सिंह रावत,श्री दीपक सेमवाल,श्रीमती शर्मिला देवी एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।