उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या को राज्य आंदोलनकारियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या को राज्य आंदोलनकारियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 8 नवम्बर। आज नई टिहरी स्थित शहीद स्मारक में सबसे पहले शहीद आंदोलनकारियों की याद में दीप प्रज्वलित किया गया।उसके पश्चात जनगीतों और उत्तराखंड के पारंपरिक गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आंदोलनकारियों ने मिष्ठान वितरण करके स्थापना दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।हर्षोल्लास के साथ नाचते गाते हुए सभी ने 24वें स्थापना दिवस का स्वागत किया।
मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट एवम महामंत्री किशन रावत ने कहा कि लम्बे संघर्ष और बहुत सी शहादतों के बाद हमें हमारा अपना राज्य प्राप्त हुआ है।लिहाजा शहीदों को नमन किये बिना यह जश्न कोई मायने नहीं रखता।
मीडिया कोऑर्डिनेटर जयप्रकाश पाण्डेय और सचिव श्रीपाल चौहान ने कहा राज्य तो प्राप्त हो गया लेकिन इसे संवारने के लिये भी आंदोलनकारी ताकतों को एक साथ एक नए संघर्ष के लिए कमर कसनी होगी।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे मंच के उपाध्यक्ष देवेन्द्र नौडियाल ने कहा कि सशक्त भुकानून और मूल निवास लागू हुए बिना प्रगतिशील और सरसब्ज उत्तराखण्ड का सपना बेकार है।इसलिये उपरोक्त दोनों को शीघ्र ही राज्य हित मे लागू किया जाना आवश्यक है।
कार्यक्रम में आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट,उपाध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल,उर्मिला महर सिलकोटी, महासचिव किशन सिंह रावत,मीडिया कोऑर्डिनेटर जयप्रकाश पांडे,सचिव मुशर्रफ अली,श्रीपाल चौहान,उत्तम तोमर,इसरार अहमद फारुखी,कोषाध्यक्ष सुन्दर सिंह कठैत,राजेंद्र सिंह असवाल, जमुना प्रसाद भट्ट,शांति चमोली,संगीता नेगी आदि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories