टिहरी एक्रो फेस्टिवल का आज आर्मी बैण्ड की प्रस्तुति के साथ हुआ समापन

टिहरी एक्रो फेस्टिवल का आज आर्मी बैण्ड की प्रस्तुति के साथ हुआ समापन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 28 नवम्बर। जनपद टिहरी गढ़वाल के कोटी कालोनी में आयोजित प्रथम टिहरी एक्रो फेस्टिवल का आज आर्मी बैण्ड की प्रस्तुति के साथ भव्य रूप से समापन हो गया है। फेस्टिवल के दौरान प्रतिदिन देशी विदेशी पायलेटों ने सोलो फ्लाईट, सिंक्रो फ्लाईट्स, विंग शूट जम्प, और डी-बैग शो इत्यादि करतबबाजियां की ।

इस दौरान टिहरी झील के पर्यटकों ने भी रोमांच का आनन्द लिया तथा प्रत्येक दिन विभिन्न बैण्ड यूफोरिया, पाण्डवास, भैरव जैसे प्रसिद्ध बैंण्डों द्वारा सांस्कृतिक संख्याएं आयोजित की गयी उक्त फेस्टिवल में भारत सहित कुल 27 देशों के पैराग्लाईडिंग पायलेटों ने प्रतिभाग किया । जिसमें 40 पुरुष एवं 14 महिलाओं सहित कुल 54 विदेशी पायलेट एवं 124 भारतीय पैराग्लाईडिंग पायलेटों ने प्रतिभाग किया। जिसमें टिहरी एस0.आई0वी0 कप में श्री गौतम ने प्रथम, श्री भरत कोन्जेंटी ने द्वितीय एवं श्री निखिल ठाकर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा एक्रो कप में श्री विजय ठाकुर ने प्रथम, श्री मनोज कुमार ने द्वितीय एवं श्री गौरव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा एस0 आई0 वी0 महिला वर्ग में प्रिया जैन ने एकल प्रतियोगी के रूप में प्रतिभाग किया। जिसमें सभी स्पर्धाओं में कुल रू0 10.00 लाख की धनराशि विजेता प्रतिभागियों को अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहसिक विंग उत्तराखण्ड पर्यटन द्वारा वितरित की गयी।

इस अवसर अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहसिक विंग कर्नल अश्विनी पुण्डीर ने कि प्रतिभागियों को उनकी जबरदस्त कलाबाजियों हेतु धन्यवाद किया तथा कहा कि उत्तराखण्ड राज्य ने खुद को देश में साहसिक पर्यटन में अग्रणी राज्यों में एक के रूप में मजबूत किया है तथा देश में समग्र साहसिक खेल के बुनियादी ढांचे में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे अर्न्तराष्ट्रीय आयोजनों से उत्तराखण्ड राज्य जल्द ही विश्व के साहसिक पर्यटन मानचित्र पर होगा। उन्होंने यह भी बताया कि पर्यटन विभाग पैराग्लाईडिंग, कयाकिंग कैनोंईग, राफ्टिंग जैसी अन्य गतिविधियों के साथ टिहरी को एडवेंचर हब के रूप में विकसित करने की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में टिहरी गढ़वाल जिला प्रशासन सहित समस्त विभागों, आईटीबीपी, एसडीआरफ, आईएचएम टिहरी सहित पैराग्लाईडिंग मंत्रा को धन्यवाद किया।

इस अवसर पर निदेशक प्रचार उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् श्री सुमित पंत विशेष कार्याधिकारी उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद् श्री मनोज जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी श्री अतुल भण्डारी, श्री बिजेन्द्र पाण्डेय, उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद के जनसम्पर्क अधिकारी, श्री कमल किशोर जोशी, वरिष्ठ साहसिक खेल अधिकारी श्रीमती लता बिष्ट, साहसिक खेल अधिकारी श्री सोबत सिंह राणा, श्री खुशाल सिंह नेगी, श्रीमती सीमा नौटियाल, श्रीमती लता बिष्ट, श्री बलवंत सिंह कपकोटी, इवेंट डायरेक्टर श्री तानाजी टाकवे आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories