बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर को 68वीं पुण्य तिथि पर किया याद
(घनसाली से लोकेन्द्र जोशी की रिपोर्ट)
टिहरी गढ़वाल 7 दिसम्बर। अम्बेडकर जन विकास समिति घनसाली के तत्वावधान में संविधान सभा के अध्यक्ष बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 68वीं पुण्य तिथि पर बिकास खण्ड भिलंगना मुख्यालय घनसाली के परांगण में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक, व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को उनकी 68वीं पुण्य तिथि याद करते हुए, बिकास खण्ड भिलंगना मुख्यालय परागण में एकत्रित होते हुए, परागण में स्थापित उनकी प्रतिमा के समक्ष उनकी स्मृति में मोमाबती जलाई गई। तथा उनकी आदम कद प्रतिमा पर फूल मालाएं पहना कर, बाबा साहेब कको पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, बाबासाहेब भारतीय संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे, जिन्होंने शोषितों और वंचितों के कल्याण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनके ज्ञान और संघर्षों के परिणाम स्वरूप आज देश का प्रत्येक नागरिक को समानता से जीने का अवसर प्रदान हुआ। बाबासाहेब आंबेडकर का निधन छह दिसंबर 1956 को नई दिल्ली में हुआ था। वे बहु भाषा के ज्ञाता होने के साथ साथ, प्रमुख अर्थशास्त्री के साथ साथ महान राज नेता हुए। जोकि विलक्षण प्रतिभा के धनी थे।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सामिल बिकास खण्ड भिलंगना की प्रमुख श्रीमति बासुमति घणाता, इंद्रमणी बडोनी कला एवं साहित्य मंच के अध्यक्ष ऐडवोकेट लोकेन्द्र जोशी, सचिव विनोद लाल शाह, शिक्षक संघ भिलंगना के अध्यक्ष महावीर धनियाल, समाज सेवी करण घणाता, प्रधान संगठन के अध्यक्ष एवं प्रमुख समाज सेवी दिनेश भजनियाल सहित बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे।
क्रार्यक्रम के आयोजक अंबेडकर जनविकास समिति के अध्यक्ष शौकिन आर्य, सचिव बॉबी श्रीवाल दीपक शाह, वीरेन्द्र मोहन नगवान, शिवदेव। आदि उपस्थित रहे।
दूसरी ओर व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र डंगवाल, के नेतृत्व में बाबा साहेब को उनकी पुण्य तिथि याद कर उनकी अदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजली दी गई। क्रार्यक्रम में ओम प्रकाश भुजावन, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, हयात कंडारी लोकेंद्र सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में लोग सामिल रहे।