जसप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक से चमक बिखेरी, तो नेहल गुप्ता ने बैडमिंटन में पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता

Please click to share News

नई दिल्ली 12 दिसम्बर ।जसप्रीत कौर ने मंगलवार को खेलो इंडिया राष्ट्रीय पैरा गेम्स में पैरालिफ्टिंग के एलीट 45 किलोग्राम वर्ग में प्रेरणादाई प्रयास करते हुए 85 किलोग्राम भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। पंजाब की पैरा खिलाड़ी मैदान में बाकी खिलाड़ियों से आगे रही, जबकि गुजरात की सपना शाह ने 47 किलोग्राम भार उठा कर रजत पदक जीता। 

महाराष्ट्र की सोनम पाटिल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 40 किलोग्राम वज़न उठाकर कांस्य पदक प्राप्त किया।हरियाणा के योगेश कथुनिया ने एफ 56 श्रेणी के डिस्कस थ्रो में 40.09 मीटर की दूरी के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता। उत्तर प्रदेश के वीरभद्र सिंह 36.24 मीटर की दूरी के साथ दूसरे स्थान पर रहे और तमिलनाडु के प्रकाश वी ने 33.91 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता। मनप्रीत कौर एलीट 41 किलोग्राम वर्ग में, शानदार फॉर्म में दिखीं और उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 85 किलोग्राम भार उठाने में सफलता पाई। महाराष्ट्र की शुक्ला बिदकर 50 किलोग्राम वज़न उठाकर रजत पदक जीत कर दूसरे स्थान पर रहीं जबकि गुजरात की नयना रबारी तीसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने 47 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक हासिक किय। पुरुषों की 400 मीटर दौड़ की टी-11 श्रेणी में, हरियाणा के मदन का आत्मविश्वास काफी अधिक दिखाई दिया। उन्होंने 1:00.13 मिनट में दूरी पूरी की। दूसरे स्थान पर हरियाणा के तेमारा संतोष रहे। उन्होंने यह दौड़ 1:05.15 मिनट में पूरी की, जबकि कर्नाटक के रवि कुमार भांकलागी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। उन्होंने 1:07.99 मिनट के समय के साथ यह दौड़ पूरी की।मंगलवार को नई दिल्ली के नेहरू स्टेडियम के साथ-साथ इंदिरा गांधी स्टेडियम परिसर में भी पैरा गेम्स की गतिविधियां धीरे-धीरे चरम पर पहुंच गईं। अंडमान निकोबार द्वीप समूह की एम.भवानी ने महिलाओं की लंबी कूद में टी-63 और टी-64 वर्ग में 3.02 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता। गुजरात की ठाकोर निशा ने 2.86 मीटर की दूरी तक छलांग लगाकर रजत पदक जीतने में सफलता प्राप्त की।महिलाओं का शॉटपुट फाइनल दिलचस्प था जहां, हरियाणा की पूनम शर्मा ने एफ-56 और एफ-57 वर्ग में 6.99 मीटर तक गोला फेंक कर स्वर्ण पदक जीता। गुजरात की मीर सादिक ने इस स्पर्धा में प्रतिभा दिखाते हुए रजत पदक जीतने में सफलता पाई। उन्होंने कुल 6.89 मीटर की दूरी तक शॉटपुट फेंक कर यह सफलता प्राप्त की। मैदान पर कठिन प्रतियोगिता के बीच मिनाक्षी एच जाधव ने कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने 5.16 मीटर की दूरी तक शॉटपुट फेंक कर यह कामयाबी हासिल की।भाला फेंक प्रतियोगिता के एफ 53 और एफ 54 वर्ग में उत्तर प्रदेश के दीपेश कुमार आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने कुल 26.05 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। यह मुकाबला उनके और उनके साथी प्रदीप कुमार के बीच काफी करीबी था। प्रदीप कुमार ने 25.30 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर रजत पदक जीता था।

 हरियाणा के सुमित ने 16.75 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक जीता।असम की अनिस्मिता कोंवर ने टी-20, टी-37 और टी-38 वर्ग में 3.65 मीटर की छलांग लगा कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। गुजरात की बीना मोर्डिया ने उत्साह के साथ प्रदर्शन करते हुए 3.08 मीटर की छलांग लगा कर रजत पदक हासिल किया। हरियाणा की पूजा तीसरे स्थान पर रहीं।उत्तर प्रदेश के नेहल गुप्ता ने बैडमिंटन में पुरुष एकल के एसएल-3 वर्ग के फाइनल में बिहार के उमेश विक्रम कुमार को 19-21, 21-7, 21-17 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि पुरुष एकल के एसयू-5 वर्ग के फाइनल में हरियाणा के पैरा एथलीट – देव राठी और हार्दिक मक्कड़ ने कांटे का मुकाबला खेला। इस मैच में देव राठी ने हार्दिक मक्कड़ को 19-21, 21-19, 21-19 से जीतकर स्वर्ण पदक जीता। पुरुष एकल की डबल्यूएच-1 श्रेणी के फाइनल में, उत्तर प्रदेश के शशांक कुमार ने पश्चिम बंगाल के अंकित प्रधान को 21-7, 21-9 से हरा कर जीता स्वर्ण पदक, वहीं पुरुष एकल की डबल्यूएच-2 वर्ग के फाइनल में पंजाब के संजीव कुमार ने कर्नाटक के मंजूनाथ चिक्कैया को 21-12, 21-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।पुरुष एकल के एसएच-6 वर्ग के फाइनल में तमिलनाडु के पैरा एथलीट्स – सुदर्शन एम एस और दिनागरन पी ने एक-दूसरे के खिलाफ आमने-सामने थे। यह मुकाबला सुदर्शन जीतने में सफल रहे, जिन्होंने 21-16, 21-17 से मैच जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया।इसके अलावा, पुरुष एकल के एसएल-4 वर्ग के फाइनल में तमिलनाडु के नवीन शिवकुमार ने छत्तीसगढ़ के अभिजीत सखुजा को 22-20, 21-14 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। इस बीच, महिला एकल के एसएल-3 वर्ग में हरियाणा की नीरज ने गुजरात की पारुल दलसुखभाई परमार को 19-21, 21-19, 21-14 से हराकर स्वर्ण पदक जीतने में सफलता प्राप्त की। इसके अलावा, महिला एकल एसयू-5 वर्ग में महाराष्ट्र की आरती पाटिल ने हरियाणा की लतिका को 15-21, 22-20, 21-8 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त की।महिला एकल के एसएच-6 वर्ग के फाइनल में, तमिलनाडु की नित्या सरे ने गुजरात की रचना पटेल को 21-4, 21-7 से हराकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिला एकल के एसएल-4वर्ग के फाइनल में,हरियाणा की ज्योति ने असम की चिरंजीता भराली को 21-9, 21-5 से हराकर स्वर्ण पदक जीतने में सफलता प्राप्त की इसके अलावा,कर्नाटक की पल्लवी के एम ने अरुणाचल प्रदेश की रूपादेवी पदाला को 11-21, 21-17, 21-18 से हराकर महिला एकल के डबल्यूएच-1 श्रेणी में स्वर्ण पदक जीता, जबकि महिला एकल के डबल्यूएच-2 वर्ग में उत्तर प्रदेश की रुचि त्रिवेदी ने कर्नाटक की अम्मू मोहन को 21-19, 21-18 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories