यहां हुआ क्षेत्र पंचायत सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 18 दिसम्बर। जाखणीधार ब्लॉक सभागार में ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत विभाग के सहयोग से नव ज्योति जन कल्याण समिति की ओर से क्षेत्र पंचायत सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। पंचायत को सशक्त बनाने के लिए निर्धारित 17 लक्ष्य और 9 थीम हासिल करने की जानकारी दी गई।
सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय जाखणीधार में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण का प्रमुख सुनीता देवी, ज्येष्ठ प्रमुख आशाराम थपलियाल और खंड विकास अधिकारी डीपी चमोली ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सभी रेखीय विभागों को मिलकर नौ थीम पर काम कर पंचायतों को सशक्तिकरण बनाने में भागीदारी निभानी चाहिए। संस्था के मास्टर ट्रेनर राजेंद्र सिंह रांगड़, विनेश दास, चिंतामणी ने 2030 तक गांव को गरीबी मुक्त, उन्नत आजीविका युक्त, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी गांव, जल पर्याप्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्म निर्भर बुनियादी ढांचा युक्त, सामाजिक रूप से सुरक्षित गांव, सुशासन युक्त, महिला हितैषी की जानकारी दी। बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों को इन थीमों को जीपीडीपी, बीपीडीपी, डीपीडीपी में शामिल करना जरूरी है। इस मौके पर एबीडीओ दिग्विजय सिंह, एडीओ पंचायत केआर रतूड़ी, डॉ.आकाश उनियाल, बीडीसी बुद्धिराम जुयाल, पूर्णा मैठाणी, सीडीपीओ रजनी रमोला, शिला शुक्ला आदि मौजूद थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories