Ad Image

जनता मिलन कार्यक्रम के तहत दर्ज 45 शिकायतें दर्ज

जनता मिलन कार्यक्रम के तहत दर्ज 45 शिकायतें दर्ज
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 08 जनवरी, 2023। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जनता मिलन कार्यक्रम के तहत दर्ज 45 शिकायतें /अनुरोध पत्रों के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनी। इस मौके पर दर्ज जन शिकायतें पुनर्वास, लोक निर्माण विभाग, समाज कल्याण, विद्युत, सिंचाई, उद्यान, नगरपालिका टिहरी, जल संस्थान, शिक्षा, बाल विकास, राजस्व, एसएलएओ, आरईएस, पीएम आवास आदि विभागों से संबंधित रही।

जिला कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी विभिन्न कार्यक्रमों मेें दर्ज शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए उनका शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। किसी भी शिकायत की पुर्नरावृत्ति न हो। जनता मिलन कार्यक्रम में अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल जाखणीधार गुरू प्रसाद ने अवगत कराया कि जाखणीधार बाजार के पेट्रोल पम्प के समीप लोनिवि द्वारा बनाये गये नारदाना को एक व्यक्ति द्वारा मकान बनाने के चलते बन्द किया जा रहा है, जिससे बरसात में आगे के मकान, मन्दिर व आवासीय भवनों को खतरा होने के चलते बन्द न करने की मांग गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बौराड़ी को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

मोलधार नई टिहरी निवासी सत्य प्रसाद अमोला ने बताया कि अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि नई टिहरी के प्रांगण में आवंटित खोखे का मार्ग एवं कुछ हिस्सा चिकित्सा विभाग के कक्ष निर्माण के चलते अवरूद्ध हो रहा है, उनके द्वारा खोखा परिवर्तन हेतु अन्य स्थान आंवटित करने की मांग की, जिस पर अधिशासी अभियन्ता पुनर्वास को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्राम सान्दणा मदननेगी निवासी गम्भीर सिंह खरोला ने बताया कि उपतहसील मदननेगी कार्यालय पूर्व में उनके मकान में संचालित था, जो वर्तमान में अन्यत्र स्थानान्तरित कर दिया गया है, उन्होंने शिकायत कि तहसील कार्यालय द्वारा एक कमरा अभी भी खाली नहीं कराया, न बिजली का कनेक्शन हटाया गया और न ही सात माह का किराया भुगतान किया गया है, इस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम प्रतापनगर को शीघ्र शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा जनता मिलन कार्यक्रम में दर्ज ग्राम पंचायत गैर(नगुण) विकासखण्ड थौलधार के अन्तर्गत दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त गूल मरम्मत/सार्वजनिक शौचालय एवं सुरक्षा दीवार हेतु आपदा मद से बजट आंवटन करने, नगरपालिका टिहरी में टीन शेड आंवटित करने, ग्राम मातली में वन पंचायत की भूमि पर लोनिवि चम्बा द्वारा अवैध पाटन चीड़ वृक्षों का प्रतिकर भुगतान, ग्राम पंचायत देवरी तल्ली के ग्राम गढ़ के 40 परिवारों को हेंवल नदी से सोलर पम्प पेयजल पानी टैंक निर्माण करवाने आदि शिकायतें/अनुरोध पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित करते हुए तत्काल निस्तारित करने के निर्देश दिये।

बैठक में डीएफओ पुनीत तोमर, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीपीओ शोहैब हुसैन, डीएसओ अरूण वर्मा, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, डीएचओ आर.एस. वर्मा, एलडीएम मनीष सहित लोनिवि, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, जल निगम, सिंचाई, विभाग के अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories