वुडस्टॉक स्कूल द्वारा स्कूलों को दिए गए कंप्यूटर और प्रोजेक्टर

वुडस्टॉक स्कूल द्वारा स्कूलों को दिए गए कंप्यूटर और प्रोजेक्टर
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 5 जनवरी 2024। प्रतापनगर विधानसभा के स्कूलों ( बेसिक स्कूल पड़िया, शहीद श्रीमती हंसा धनाई महवीधालय अग्रोरा, बेसिक स्कूल बनाली, रा0 इ0 कालेज मंदार रा0 इ0 कालेज सेमनिधार ) कंप्यूटर और प्रोजेक्टर दिए गए।

वुडस्टॉक स्कूल के IT मैनेजर श्री शैलेन्द्र भंडारी जी ने कहा की हमारी प्राथमिकता होती है कि दूरस्थ क्षेत्र के छात्र छात्रों को वो तकनिकी सुबिधा मिल सके जिस से कि मैदानी छेत्र के स्कूलों मे पढ़ रहे बच्चो कि बराबरी कर सके और इस आधुनिक युग मे दूरस्थ छेत्र के विधायर्थी तकनीकी शिक्षा से जुड़ सकें।
साथ ही मुलायम सिंह रावत पहाड़ी जी ने कहा के विद्यालय और महाविद्यालय को चयनित करके वुडस्टॉक स्कूल से संवाद किया गया पहले भी प्रतापनगर विधानसभा के कई स्कूलों को कंप्यूटर दिए गए जिसके लिए उन्होंने वुडस्टॉक स्कूल प्रशासन का धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि विधायक निधि वा सांसद निधि का 30% प्रयोग भी स्कूलों के उपकारण वा खेल सामग्री के लिए सीधा स्कूलों के खाते मे जाने चाहिए।
इस मोके पर सामजिक कार्यकर्त्ता पूर्व छेत्र पंचायत सदस्य विजयपाल रावत ने भी पूरे गाँव कि तरफ से वुड स्टॉक स्कूल शैलेन्द्र भंडारी जी व मुलायम रावत पहाड़ी जी का धन्यवाद किया। ग्राम सभा बनाली प्रधान सतपाल रावत, सेमंडीधार के प्रधानाध्यापक श्री विजय श्रीवान जी ने भी वुडस्टॉक स्कूल का धन्यवाद किया।
इस मोके पर हरीश नेगी जी, सरोप सिंह रावत, ध्यान सिंह रावत जी पूर्ब प्रधान मंदार श्रीमती संगीता रावत जी ग्राम प्रधान मंदार मनवरी देवी जी, ए के सिंह मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories