निदेशक, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार/जनपद प्रभारी पंकज सिंह ने की जिला प्रशासन की तारीफ: कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों की मिला लाभ

निदेशक, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार/जनपद प्रभारी पंकज सिंह ने की जिला प्रशासन की तारीफ: कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लाभार्थियों की मिला लाभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 19 जनवरी, 2024। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत शुक्रवार को निदेशक, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग, भारत सरकार/जनपद प्रभारी पंकज सिंह द्वारा संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

जिला कलेक्ट्रेट सभागार, नई टिहरी में आयोजित बैठक में निदेशक श्री पंकज सिंह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनपद में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों का विवरण, लोगों द्वारा किया गया प्रतिभाग, वितरित किये गए प्रपत्रों के सापेक्ष अब तक की गई कार्यवाही आदि की जानकारी लेते हुए जनपद की प्रगति से सन्तुष्ठ नजर आये। उन्होने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन सामान्य तक पहुंचाना एवं छूटे हुए लाभार्थियों को योजनाओं से अच्छादित करना है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ एवं योजनाओं से वंचित पात्र लोगों के द्वार पर जाकर उनसे आवेदन प्राप्त कर लाभान्वित करना तथा योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने में विकसित भारत संकल्प यात्रा सफल सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के भावी प्रणाम हमें अभी से देखने को मिलने लगे हैं। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के हाईलाइट्स, लाभार्थियों के वीडियो आदि विवरण शेयर करने को कहा।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जनपद में 29 नवम्बर, 2023 से शुरू हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा सफलतापूर्वक संपन्न हुई है। उन्होंने बताया कि भारत संकल्प यात्रा के दौरान जनपद में 02 लाख 64 हजार 786 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया, 36 हजार 340 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई, जिसमें 05 संदिग्ध केस सामने आये जिनकी ट्रीटमेंट चल रहा है। कहा कि इस दौरान विभागीय अधिकारी अन्य विभागों की कल्याणकारी योजनाओं से भी अवगत हुए हैं। इस मौके पर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागों की प्रगति से अवगत कराया गया।

बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, जिला क्षय रोग अधिकारी जितेन्द्र भण्डारी, सीएओ अभिलाषा भट्ट, डीईओ वी.के. ढौंडियाल, डीईएटीओ साक्षी शर्मा, डीएसओ अरूण वर्मा, डीपीआरओ एम.एम. खान, अधिशासी अभियन्ता पेयजल के.एन. सेमवाल, ईओ नगरपालिका टिहरी एच.एस. रौतेला आदि अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories