Ad Image

मूल निवास और भू-कानून को लेकर टिहरी में निकाली विशाल रैली

मूल निवास और भू-कानून को लेकर टिहरी में निकाली विशाल रैली
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 11 फरवरी 2024। मूल निवास और भू-कानून समन्वय संघर्ष समिति के बैनर तले आज जिला मुख्यालय नई टिहरी के सुमन पार्क से मोलधार, गीता, बौराड़ी तक स्वाभिमान रैली में बड़ी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते करते हुए सरकार से इसे जल्द लागू करने की मांग की। इस मौके पर मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के सदस्य मोहित डिमरी ने आंदोलन को और तेज करने की बात कही।

रैली में उमड़ी भीड़

आज 11 फरवरी को जिला मुख्यालय में मूल निवास और सशक्त भू-कानून को लेकर स्वाभिमान रैली निकाली गई जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मूल निवास और सशक्त भू-कानून राज्य के अस्तित्व को बचाने के लिए महत्वपूर्ण है। वक्ताओ ने उत्तराखंड की अस्मिता, संसाधन, संस्कृति को बचाने के लिए भू कानून और मूल निवास लागू करने की मांग की।

वहीं मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के सदस्य मोहित डिमरी मोहित डिमरी ने कहा कि टिहरी क्रांतिकारियों की धरती है आज श्रीदेव सुमन की इस धरती से एक बार फिर से मूल निवासियों के अधिकारों को लेकर आंदोलन का बिगुल बज गया है जो पूरे उत्तराखंड के कोने-कोने तक पहुंचेगा। उत्तराखंड में मूल निवासियों के अधिकारों पर हो रहा कुठाराघात बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के देवेंद्र नौडियाल मोनू ने कहा है कि मूल निवास स्वाभिमान आंदोलन अब उत्तराखंड राज्य आंदोलन की तर्ज पर आगे बढ़ रहा है, जो देहरादून, हल्द्वानी से अब टिहरी पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं के सुरक्षित भविष्य और जमीन की खरीद फरोख्त रोकने के लिए सरकार को दोनों महत्वपूर्ण मुद्दों पर उत्तराखंड की जनता के हित में फैसला लेना चाहिए।

देवेंद्र नौडियाल मोनू

रैली में प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी, शांति प्रसाद भट्ट, उत्तराखंड आंदोलनकारी मोहित डिमरी, महीपाल नेगी ,ज्योति प्रसाद भट्ट, सुमना रमोला, मोहन सिंह रावत मौनू, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गंगा भगत नेगी, अमित पंत, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के जिला प्रवक्ता विक्रम सिंह कठैत, जय प्रकाश पांडेय, विक्रम बिष्ट ,गंगा भगत नेगी, अनिल डोभाल, कमलकांत, अरुण नेगी, उम्मेद सिंह नेगी, पर्वत कुमाई, विपिन पंवार ,नवीन सेमवाल, मनोज उनियाल, राहुल बुटोला, अंकित सजवाण, प्रदीप सजवाण, बृजेश खाती, प्रभा रतूड़ी, आशा रावत, उर्मिला मेहर श्रीकोटी के अलावा उत्तराखंड क्रांति दल, राष्ट्रीय रीजनल पार्टी, टिहरी व्यापार सभा, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच, सत्यमेव जयते, लक्ष्य ग्रुप छात्र संगठन, नागरिक मंच टिहरी, बेरोजगार संघ, बार एसोसिएशन टिहरी, सेवानिवृत्त कर्मचारी संगठन, गौरव सेनानी सहित कई संगठनों के लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार महिपाल नेगी एवं मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के कोर मेंबर प्रांजल नौडियाल ने किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories