खबर का असर: गुलदार द्वारा एक दिन में दिन दहाड़े अलग अलग घटनाओं को अंजाम देने का डीएफओ ने लिया संज्ञान, दिए ये निर्देश

खबर का असर: गुलदार द्वारा एक दिन में दिन दहाड़े अलग अलग घटनाओं को अंजाम देने का डीएफओ ने लिया संज्ञान, दिए ये निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 22 फरवरी। प्रभागीय वनाधिकारी, नरेन्द्रनगर वन प्रभाग, मुनि-की-रेती, टिहरी गढ़वाल ने कीर्ति नगर क्षेत्र में दिन दहाड़े गुलदार के द्वारा महिलाओं पर हमला करने सम्बन्धी घटना का संज्ञान लेते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि वन क्षेत्राधिकारी, कीर्ति नगर रेंज द्वारा अवगत कराया गया कि आज दिनांक 22.02.2024 को समय लगभग 12:30 अपरान्ह में ग्राम नैथाणा, कीर्ति नगर के नाप खेत/सिविल वन में छिपकर बैठे गुलदार द्वारा घास ला रही 03 महिलाओं पर हमला कर क्रमशः (1) श्रीमती मेघना पत्नी स्व० श्री भीम सिंह चौहान उम्र लगभग-27 वर्ष (2) कु० सुमित्रा पुत्री श्री सुदाम सिंह, उम्र लगभग 30 वर्ष (3) श्रीमती सम्पदा देवी पत्नी श्री दयाल सिंह उम्र लगभग 70 वर्ष को घायल किया गया है।

वहीं वन क्षेत्राधिकारी, कीर्तिनगर रेंज द्वारा दूसरी घटना के संबंध में अवगत कराया गया कि गुलदार द्वारा ग्राम-डांग, कीर्तिनगर में सायं 04:00 बजे लगभग पर मंदिर की माई बसंत गिरी, उम्र लगभग 90 वर्ष पर हमला कर घायल किया गया है। तीसरी घटना के संबंध में अवगत कराया गया कि सायं 06:30 बजे के आस-पास गुलदार द्वारा ग्राम-पैण्डुला, कीर्तिनगर में तीसरी घटना की गयी है, जिसमें 01 महिला श्रीमती प्रकाशी देवी पत्नी श्री सुभाष उम्र लगभग 60 वर्ष पर हमला कर घायल किया गया है।

गुलदार द्वारा उपरोक्त तीनों घटनाएं अलग- अलग स्थानों में की गयी हैं। घटना स्थल पर वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर बेस अस्पताल में ले जाया गया। जिसमें से 02 महिला श्रीमती मेघना व श्रीमती सम्पदा देवी प्राथमिक उपचार प्राप्त करने के उपरान्त अस्पताल से डिस्चार्ज हो गयी है। शेष 03 महिला कु० सुमित्रा, माई बसंत गिरी व श्रीमती प्रकाशी देवी श्रीनगर बेस अस्पताल में उपचाराधीन है, तीनों महिला खतरे से बाहर है।

प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में अधीनस्थ फील्ड अधिकारियों/कर्मचारियों एवं 15 सदस्यीय आर०आर०टी० टीम को क्षेत्र में मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं के बचाव के दृष्टिगत क्षेत्र में 24 घंटे नियमित रूप से पेट्रोलिंग करने एवं लाउडस्पीकर के माध्यम से क्षेत्रवासियों को गुलदार से बचाव सावधानियां बरतने हेतु स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पीड़ितों को तत्काल प्रभाव से राहत धनराशि वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही क्षेत्र में कैमरा ट्रैप स्थापित किये जा चुके है, जिससे हिंसक वन्य जीव की पहचान की जा सके तथा स्थानीय लोगों को घरों में रहने, समूह में ही आवाजाही करने, आबादी क्षेत्रों के आस-पास झाड़ियों की साफ-सफाई एवं पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की जा रही है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories