राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ

राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ
Please click to share News

रुद्रप्रयाग 28 फरवरी 2024। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष कैंप का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अगस्त्यमुनि थाना प्रभारी वंदना अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए दीप प्रज्वलन किया गया और स्वयंसेवियों को साइबर क्राइम की जानकारी दी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दलीप बिष्ट द्वारा स्वयंसेवियों को शुभकामनाएं दी महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एल. डी. गार्ग्य द्वारा नैतिक मूल्य की आवश्कता पर जोर दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश कुमार कार्यक्रम अधिकारी, डॉ.तनुजा मौर्य, डॉ. सीताराम नैथानी, डॉ. निधि छाबड़ा, डॉ. जितेंद्र सिंह, डॉ. ममता भट्ट ,डॉ. सुखपाल सिंह रौतेला, डॉ. कनिका बड़वाल, डॉ. मनीषा सिंह, डॉ. शशि बाला रावत, डॉ. संदीप शर्मा ,श्रीमती शर्मिला बगवाड़ी, श्रीमती गीता पंवार, श्री किशन सिंह, छात्र संघ अध्यक्ष नितिन नेगी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories