नैनबाग महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

नैनबाग महाविद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 13 फरवरी। राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में हिंदी विभाग द्वारा विभागीय परिषद का गठन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।छात्रों में अकादमिक कौशलों की वृद्धि तथा नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से ये प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुमिता श्रीवास्तव ने की।
हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. मंजू कोगियाल के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग किया।
निबंध प्रतियोगिता का विषय “वैश्विक संबंधों को अक्षुण बनाए रखने में हिंदी की भूमिका” रहा। काव्य पाठ में वीर रस से ओतप्रोत कविताएं सुनाई गई तथा विभिन्न कवियों व लेखकों के पोस्टर बनाए गए।
प्रतियोगिताओं के परिणामों की श्रृंखला में दीपा क्षेत्री ने प्रथम स्थान, सिमरन नौटियाल द्वितीय स्थान तथा पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मंडल में डॉ. ब्रीश कुमार डॉ. दिनेश चंद्र,डॉ. मधुबाला जुवांठा तथा डॉ. चतर सिंह थे। कार्यक्रम में श्री विनोद चौहान श्री भुवन चंद्र डिमरी, श्री रोशन रावत ,श्री अनिल नेगी आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories