स्वीप के तहत चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान

स्वीप के तहत चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता अभियान
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 14 फरवरी, 2024। जनपद टिहरी गढ़वाल में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान का रोस्टर बनाकर प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

बुधवार को ईएलसी कार्यक्रम के तहत ‘‘चुनाव का पर्व, देश का गर्व‘‘ थीम पर जनपद के पीएमश्री रा.इ.का. भवान, रा.उ.मा.वि.नौघर, रा.उ.मा.वि. भुटगांव जौनपुर, रा.क.इ.का. थत्यूड़ सहित अन्य स्कूलों में छात्र-छात्राओं द्वारा पेंटिंग, मतदान संकल्प पत्र, मेंहदी आदि के माध्यम से जागरूक किया गया। साथ ही स्कूलों में छात्रों के परिवार के सदस्यों को शत प्रतिशत मतदान लक्ष्य का संदेश देते हुए मतदाता शपथ दिलाई गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने रेडियो चैनल के माध्यम से जनपद के समस्त मतदाताओं से आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में बढ़-चढ़ कर भाग लेने तथा स्वतंत्र एवं निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की गई। उन्होंने समस्त मतदाता से आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान दिवस को अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर अपने कर्तव्य एवं मताधिकार का उपयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके, इसके लिए स्वयं एक जागरूक नागरिक की भांति  मतदान करना और दिव्यांगजन, बुजुर्ग, महिलाओं और युवा मतदाताओं को भी मतदान के लिए प्रेरित करना है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories