मुख्यमंत्री धामी ने किया इन विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

मुख्यमंत्री धामी ने किया इन विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
Please click to share News

देहरादून/टिहरी गढ़वाल 10 मार्च। मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से वर्चुअल के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न विभागों की 8275.51 करोड़ की 122 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिनमें टिहरी जिले की भी 51.75 करोड़ की योजनाएं शामिल हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सशक्त उत्तराखंड समृद्ध उत्तराखंड बनाने में सभी की भागीदारी का आह्वान किया। रविवार को जिला सभागार में आयोजित मा. मुख्यमंत्री के वर्चुअल के माध्यम से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ। सीएम ने 13.2 करोड़ से बनी प्रतापनगर पंपिंग पेयजल, 17.74 करोड़ की धनोल्टी की आनंद चौक ग्राम समूह पंपिग योजनाओं का लोकार्पण तथा 8.11 करोड़ के चंबा-जौल-बहेड़ा-नकोट-कुडियालगांव-नागदेव पत्थल्ड मोटर मार्ग, 7.63 करोड़ के अदवाणी-बेरनी, 5.25 करोड़ के मिण्डाथ बोरगांव-कुंड-चलपाल मोटर मार्ग के अपग्रेडशन कार्यों का शिलान्यास किया।जिले की प्रतापनगर और आनंद चौक पंपिंग योजना का काम पूरा होने के बाद क्षेत्र वासियों को पीने का पानी मिल सकेगा। यह दोनों योजनाएं लंबे समय से निर्माणाधीन थीं। जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल संकट से निजात मिलेगी।

सीएम के वर्चुअल कार्यक्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, पीडीडीआरडीए विवेक उपाध्याय, डीएसटीओ साक्षी शर्मा, एडीएसटीओ दारा सिंह, ईई लोनिवि योगेश कुमार, डीपीआरओ एमएम खान, जिला मीडिया प्रभारी डॉ. प्रमोद उनियाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories