महाविद्यालय नई टिहरी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ

महाविद्यालय नई टिहरी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 13 मार्च 2024 । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य, प्रोफेसर पुष्पा नेगी जी और विशिष्ट अतिथि तथा मुख्य शास्त्री, प्रोफेसर डी पी एस भंडारी जी के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

महाविद्यालय की क्रीड़ा समिति के संयोजक, डॉक्टर दीपेंद्र तोपवाल जी ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया। वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आज प्रथम दिवस में वॉलीबॉल के दो दिवसीय प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय ने 3-2 से विजय प्राप्त की।

प्राचार्य ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत प्रदेश भर में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ₹25000 की सहायता राशि एवं कोचिंग की सुविधा के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत किया।

इस अवसर पर डॉ हर्ष नेगी, प्रोफेसर राजकुमार त्यागी, डॉ रजनी गोसाई, डॉ सुभाष नौटियाल, डॉ भारती जायसवाल, डॉ पदमा वशिष्ठ, डॉ जयेंद्र सजवाण, गौरव परमार, प्रवीण कोठियाल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ सत्येंद्र कुमार ढौंडियाल जी ने किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories