एसआरटी कैंपस में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विचार गोष्ठी व नुक्कड़ नाटक किया आयोजित

एसआरटी कैंपस में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विचार गोष्ठी व नुक्कड़ नाटक किया आयोजित
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 8 मार्च । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर स्वामी रामातीर्थ परिसर बादशाहीथौल में महिला अधिकार एवं अधिनियम पर एक व्याख्यान माला आयोजित की गई।

व्याख्यान माला में महिला समन्वयक प्रो. वीणा जोशी, विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान डॉ , विधि संकाय से एस. के. चतुर्वेदी, डा. कंचन पंत, गृह विज्ञान के आलावा डॉ, सुमन लता द्वारा भारी उपस्थिति में व्याख्यानों को संचालित किया गया। साथ ही, महिला अधिकार अधिनियम में स्नातक की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के संरक्षक डॉ ए.ए., बौड़ाई ने अपनी उपस्थिति से इसे सुशोभित किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर सुनीता गोदियाल, प्रो. एम एम एस नेगी, प्रो. एस बी थपलियाल, प्रो. पी डी सेम्ल्टी, डा नीरज जोशी, डा. सुमन लता, डा सुमन लता डा. रविन्द्र डा. शुभदीप, डा, शुभ दीप डा आशुतोष, डा अभिषेक साहित परिसर की सभी संकायों से छात्र छात्राएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में संचालन अंकिता रस्तोगी ने किया।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों की उपस्थिति से छात्र छात्राएं अधिक संवेदनशील और जागरूक बने। गोष्ठी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी किया गया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories