लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024: धनोल्टी विधानसभा के 201 मतदान कार्मिकों ने लिया प्रशिक्षण

लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024: धनोल्टी विधानसभा के 201 मतदान कार्मिकों ने लिया प्रशिक्षण
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 09 अप्रैल, 2024। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं पारदर्शी चुनाव हेतु नगर पालिका परिषद् हॉल बौराड़ी नई टिहरी में दिनांक 04 अप्रैल से 09 अप्रैल, 2024 तक विधान सभा वार मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया। मंगलवार को प्रशिक्षण के छठवें दिन विधान सभा धनोल्टी के 201 पोलिंग पार्टियों के 845 मतदान कार्मिकों को मास्टर ट्रेनरों द्वारा व्यवहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सखी बूथ के कार्मिक उपस्थित रहे।

मास्टर ट्रेनरों द्वारा कार्मिकों को उनके कार्य एवं दायित्वों से अवगत कराते हुए निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से बताया गया। कार्मिकों को मतदान से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों, लिफाफों, ईवीएम को खोलना बंद करना और सील करना, पीठासीन अधिकारी की डायरी एवं रिपोर्ट, मॉकपोल, मतदान हेतु तैयारी के विभिन्न चरणों, मशीन सील करने, मॉकपोल से मतदान समाप्ति तक की घोषणाएं, मतदान सामाग्री आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वीवीपैट की हेण्ड्सऑन जानकारी दी गई तथा वीडियों के माध्यम से मॉकपोल का प्रदर्शन किया गया। इसके साथ ही पीडीएमएस (पोलिंग डे मॉनिटरिंग सिस्टम) एवं वेब कास्टिंग के बारे में बताया गया।

भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन एवं पीठासीन अधिकारी की हैंडबुक का भलीभांति अध्ययन करने, प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने, निर्वाचन से संबंधित सभी पहलुओं को अच्छे से समझने तथा अपनी सभी शंकाओं का समाधान करवाने को कहा गया, ताकि निर्वाचन के दौरान कोई असुविधा न हो। साथ ही निर्वाचन के दौरान किसी का आतिथ्य स्वीकार न करने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, ईवीएम को सुरक्षित रखने, मशीन या वाहन के खराब होने की दशा में तत्काल संबंधित अधिकारी से संपर्क करने को कहा गया।

इस अवसर पर नोडल प्रशिक्षण/सीईओ एस. पी. सेमवाल, डीईओ बेसिक वी.के. ढौंडियाल, मास्टर ट्रेनर एम.एम.खान, दीपक रतूड़ी, सुशील तिवारी, देवेन्द्र भण्डारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories