मतदेय स्थलों में ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग 8 अप्रैल को आईटीआई भवन नई टिहरी में शुरू होगी
टिहरी गढ़वाल 6 अप्रैल। “लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अंतर्गत, मतदेय स्थलों में ईवीएम-वीवीपैट की कमीशनिंग का कार्य 8 अप्रैल, 2024 को आईटीआई भवन, नई टिहरी में शुरू होगा। इस कार्यक्रम के तहत, इंजीनियर्स द्वारा मशीनों में बैलेट पेपर लगाए जाएंगे, उपयुक्त सिम्बल्स लगाए जाएंगे, मॉकपोल किए जाएंगे, उम्मीदवारों की सेटिंग की जाएगी, और मशीनों को सील किया जाएगा। इस कार्य को राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के साथ किया जाएगा, और इसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी।”
“इसके साथ ही, 8 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2024 तक मतदान कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 760 मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जाएगा। जिन मतदाताओं के फार्म अस्वीकृत हों या जो समय पर डाक मतपत्र नहीं भर पाए हों, उन्हें उचित सहायता की जाएगी।”
“इस बैठक में नोडल ऑफिसर स्वीप/सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.के. मिश्रा, एडीएम टिहरी संदीप कुमार, घनसाली अपूर्वा सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामलाल नौटियाल, मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा जयेंद्र पंवार, शहर कांग्रेस महासचिव गबर सिंह रावत, भाजपा से रविन्द्र सेमवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आर.एस. अधिकारी उपस्थित रहे।”
“चुनावी ड्यूटी पर योजित कार्यकर्ताओं का दिनांक 4 अप्रैल, 2024 से शहीद स्मारक पार्क, बौराडी नई टिहरी एवं जिला पंचायत के निकट विधान सभावार बने मतदान सुविधा केंद्र में पोस्टल बैलेट से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।”
बैठक में नोडल ऑफिसर स्वीप/सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ एडीएम के.के. मिश्रा, एडीएम टिहरी संदीप कुमार, घनसाली अपूर्वा सिंह, सांसद प्रतिनिधि रामलाल नौटियाल, मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा जयेन्द्र पंवार, शहर कांग्रेंस महासचिव गबर सिंह रावत, भाजपा से रविन्द्र सेमवाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आर.एस. अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।