जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 13 अप्रैल। टिहरी विधानसभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने विभिन्न पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए पोलिंग बूथों पर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जैसे एमएफ फैसिलिटी, खाने-पीने की व्यवस्था, बिजली, पानी, शौचालय आदि। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट और बीएलओ को स्वीप गतिविधियों के तहत हर बूथ पर अधिक से अधिक मतदान करवाने हेतु लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित करने को कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शनिवार को विधानसभा टिहरी क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड चंबा में 41-रा.क.उ.प्रा. विद्यालय आराकोट, 07- रा. प्रा. वि. चोपड़ियाल गांव, 05 एवं 06-सुरकंडा राजकीय इंटर कॉलेज जड़ीपानी, 04-राजकीय इंटर कॉलेज ठांगधार, रा. प्रा. विद्यालय भाग-1 खुरेत, 02-राजकीय प्राथमिक विद्यालय मोटणाधार पुजाल्डी, 03 -राजकीय इंटर कॉलेज भवन नागराजाधार (बमुंड) सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट काणाताल अनिल मीणा तहसीलदार राजकुमार, राजस्व उप निरीक्षक पीएस राणा, बीएलओ जसोदा तोमर, दीप माला, उषा नेगी, मोहम्मद अयूब, मंजू,आनंदी देवी, जमीला,लीला देवी, एएनएम रीना, आशा कार्यकत्री आशा देवी, भोजन माता मीनाक्षी डबराल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories