नई टिहरी में नागरिक मंच की महत्वपूर्ण बैठक: समस्याओं का समाधान न होने पर जताया रोष
टिहरी गढ़वाल 7 अप्रैल। नागरिक मंच की महत्वपूर्ण बैठक में लंबित समस्याओं के समाधान न होने पर रोष जताया गया। सुन्दरलाल उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नागरिक मंच के सदस्यों ने नगर में सौंदर्यीकरण और सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासक नगर पालिका का शुक्रिया व्यक्त किया गया।
बैठक में सभी मतदाताओं से अपने- अपने बूथों पर मतदान करने का अनुरोध किया गया l
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन:
नागरिक मंच ने जनता के स्वास्थ्य के प्रति अपना दायित्व निर्वहन करते हुए 01 जून 2024 को नई टिहरी नवदुर्गा मंदिर में जुनून चैरिटेबल सोसायटी दिल्ली के सहयोग से निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया। जिसमें खून, ग्लूकोज, बीपी, लंग्स टेस्ट, न्यूरोपैथी, हड्डी की जांच, लीवर की जांच, हृदय रोग जांच, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन आदि की निशुल्क जांच की जाएगी।
राजनीतिक मुद्दे:
जिले के राजनीतिक मुद्दों पर भी विचार किया गया। देश की 01-लोकसभा संसदीय क्षेत्र टिहरी का नामांकन टिहरी के बजाय देहरादून में किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया। टिहरी जिले की दो विधानसभाओं देवप्रयाग व नरेंद्र नगर को गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में सम्मिलित किये जाने पर भी रोष जताया गया। मंच ने भारत सरकार/ भारत निर्वाचन आयोग से मांग करते हुए कहा कि सांसद नामांकन/ मतगणना पूर्व की भांति नई टिहरी में ही सम्पादित की जाए।
अन्य महत्वपूर्ण निर्णय:
बैठक में जिला मुख्यालय के नई टिहरी जो जिला स्तरीय कार्यालय नरेन्द्र नगर में संचालित हो रहे हैं उनका जिला मुख्यालय शीघ्र अन्तरण करने, साथ ही ग्राम बौराड़ी के 41 परिवारों को भवन निर्माण सहायता का लंबित भुगतान अभिलम्ब करने की मांग की।
नागरिकों की आवाज:
नागरिक मंच ने जनहित की समस्याओं का समय पर समाधान न होने पर भारी आक्रोश जताया तथा समस्याओं के जल्द समाधान के लिए सकारात्मक कदम उठाने की मांग की। नागरिक मंच ने राष्ट्रीय राजमार्ग को नई टिहरी-बौराड़ी-भागीरथी पुरम से जोड़ते हुए निर्माण करने संबंधी प्रस्ताव भी पारित किया।
बैठक में उम्मेद सिंह रावत, भगवान देई तोपवाल, डॉ राकेश भूषण गोदियाल, गुरुदत्त डोभाल, त्रिलोक चन्द रमोला उप मंत्री, दीवान सिंह नेगी प्रचार मंत्री, कलीराम रतूड़ी, हरिप्रसाद विश्वकर्मा, कर्म सिंह तोपवाल आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन महामंत्री जगजीत सिंह नेगी ने किया।