नेशनल पैराग्लाईडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता: तीसरे दिन 72 पायलटों ने प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग

नेशनल पैराग्लाईडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता: तीसरे दिन 72 पायलटों ने प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 24 अप्रैल। उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा विगत 22 अप्रैल 2024 से प्रारम्भ नेशनल पैराग्लाईडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता 2024 के तीसरे दिवस में कुल 72 पायलटों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया, प्रत्येक दिवस की भांति आज भी दो राउण्ड की फ्लाइंग प्रतियोगिता की गयी, आज की प्रतियोगिता रोमांचकारी रही देश के टॉप पायलटों में शुमार हिमांचल के सुशांत ठाकुर, नेरश कुमार, सोनू ठाकुर, ऋषिराज, अक्षय कुमार, मनीष उप्रेती की बीच कांटे की टक्कर रही, आज की प्रतियोगिता में हिमांचल के पायलटों का दबदबा रहा। दर्शकों ने प्रतियोगिता का भरपूर आनंद उठाया।

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद द्वारा माह अक्टूबर 2023 से टिहरी में उत्तराखण्ड के लगभग 150 युवाओं को पैराग्लाईडिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें से 10 प्रशिक्षु पायलटों द्वारा भी इस नेशनल एक्यूरेसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जा रहा है, इन प्रशिक्षु पायलटों का प्रदर्शन सराहनीय रहा।

25 अप्रैल 2024 को प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा कोटी कालौनी लैण्डिंग स्थल पर पुरुष्कार वितरण कर प्रतियोगिता का समापन किया जायेगा।

उक्त आयोजन में कर्नल अश्विनी पुण्डीर, मीट डायरेक्टर श्री तानाजी टाकवे, श्री राजू राय चीफ जज, श्री मनोज जोशी इवेंट मै श्री सोबत सिंह राण, जिला पर्यटन विकास अधिकारी टिहरी, श्री बलवन्त सिंह कपकोटी, साहसिक खेल अधिकारी, श्री खुशाल सिंह नेगी, साहसिक खेल अधिकारी टिहरी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories