प्रशासन व पूर्ति विभाग की टीम का यात्रा मार्गों पर निरीक्षण जारी
टिहरी गढ़वाल 15 मई, 2024। जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के निर्देशन में जिला पूर्ति विभाग के तत्वाधान में आज बुधवार को संयुक्त निरीक्षण टीम द्वारा चारधाम मार्ग के मुख्य पड़ाव ढालवाला, मुनिकीरेती आदि में औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान टीम द्वारा परचून विक्रेता, होटल, रेस्टोरेंट आदि का सघन निरीक्षण कर होटल/ रेस्टोरेंट आदि में साफ-सफाई रखने के साथ ही आवश्यकतानुसार खाद्य सामग्री निर्मित तथा रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही उपयोग किये जा रहे तौल उपकरणों की भी जांच की गई एवं पैकेज सामग्री को निर्धारित एम.आर.पी. मूल्य पर ही बिक्री करने हेतु निर्देशित किया गया। यात्रा काल में संयुक्त टीम द्वारा समय-समय पर निरीक्षण की कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।
इस दौरान संयुक्त जांच दल में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नरेन्द्रनगर आर.एस.गुसाई, पूर्ति निरीक्षक चौदहबीघा विजय प्रकाश बहुगुणा, निरीक्षक विधिक माप विज्ञान विभाग प्रदीप रतूड़ी आदि मौजूद रहे।