Ad Image

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास, पैठाणी में पांच नए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के साथ प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास, पैठाणी में पांच नए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के साथ प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ
Please click to share News

पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल 18 मई 2024। राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय बनास पैठाणी, पौड़ी गढ़वाल में प्राचार्य और महाविद्यालय के संरक्षक प्रो. डी. एस. नेगी के दिशा -निर्देशन में नूतन शैक्षणिक सत्र 2024-25 के प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण 30 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो गए है जिसकी अंतिम तिथि 31 मई 2024 निर्धारित की गई है। महाविद्यालय में इस सत्र में बीएससी प्रथम वर्ष विज्ञान वर्ग के साथ मैथ्स ग्रुप में गणित, भौतिक विज्ञान, एवं रसायन विज्ञान/ कंप्यूटर साइंस तथा बायो ग्रुप में वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान एवं रसायन विज्ञान के साथ-साथ पांच नए व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में बैचुलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA), बैचुलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA), बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी फूड साइंस एवं बीएससी नॉन कन्वेंशनल एनर्जी में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो गईं है। महाविद्यालय में समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी श्री गौरव जोशी (मो. न. 8958716073) ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण हेतु समस्त छात्र-छात्राएं समर्थ के रजिस्ट्रेशन लिंक https://ukadmission.samarth.ac.in
पर जाकर अथवा दिए गए संबंधित बारकोड को स्कैन करके उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन कर सकते है। महाविद्यालय में प्रवेश हेतु किसी भी प्रकार की सूचना एवं सहयोग हेतु छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी. एस. नेगी (मो. न. 7310945831), प्रवेश समिति के सयोजक डॉ. आलोक सिंह कंडारी (मो. न. 8791577642), डॉ. सुधीर कोठियाल (मो. न.9411554194), डॉ. प्रकाश फोंदणी (मो. न. 9411351120), श्री राहुल रावत (मो. न. 7248861103), श्री आशीष कश्यप (मो. न. 9808384413), श्री अनूप बिष्ट (मो. न. 9557300148) एवं श्री पल्लव नैथानी (मो. न. 7827475090) से संपर्क कर सकते हैl


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories