Ad Image

तेल का टैंकर 150 मीटर गहरी खाई में गिरा, SDRF ने दो घायलों को बचाया

तेल का टैंकर 150 मीटर गहरी खाई में गिरा, SDRF ने दो घायलों को बचाया
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। मध्य रात्रि को नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र के बेमुंड के पास एक तेल का टैंकर लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया। टैंकर में चालक और परिचालक सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही SDRF की ढालवाला टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने खाई में उतरकर उपकरणों की मदद से दोनों घायलों को सुरक्षित सड़क तक पहुंचाया।

घायलों की पहचान निखिल चौधरी (18 वर्ष), निवासी आयतपुर खजूरी, नजीबाबाद, बिजनौर, परिचालक, और राजीव शर्मा (37 वर्ष), निवासी ग्राम झालू, थाना हल्दौर, बिजनौर, चालक, के रूप में हुई। दोनों घायलों को एंबुलेंस से नरेंद्र नगर सरकारी अस्पताल भेजा गया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में एसआई सुरेंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में एचसी अर्जुन सिंह, अनूप सिंह, मनमोहन सिंह, सुमित तोमर, शिवम सिंह, और प्रदीप सिंह शामिल थे। स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद रही। टैंकर चंबा की ओर जा रहा था।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories